फिलिस्तीनियों पर फिर बरसे इजरायली गोली और टैंक, हज़ारों फिलिस्तीनी जा रहे थे सहायता केंद्र


फिलिस्तीनियों की भीड़
Image Source : AP
फिलिस्तीनियों की भीड़

इजराइल ने एक बार फिर हज़ारों फिलिस्तीनी नागरिकों पर फायरिंग कर दी है, यह घटना तब घटी जब हजारों फिलिस्तीनी नागरिक दक्षिणी गाजा में सहायता केंद्र तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच इजराइल ने अपने टैंक और बंदूकों से उनपर फायर कर दिया। एपी के रिपोर्ट की मानें तो फिलिस्तीनियों की भीड़ के बीच इजरायली टैंक और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं हैं, इस घटना में कितने घायल हैं या कितने मरे अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फिलिस्तीनी जा रहे थे सहायता केंद्र

एपी के एक पत्रकार ने घटना के बारे में बताया कि मंगलवार को इजरायली टैंक और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं, जब फिलिस्तीनियों की बड़ी भीड़ दक्षिणी गाजा में एक नए खुले सहायता वितरण केंद्र जाने की कोशिश कर रही थी। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई कि क्या इस घटना में कोई घायल हुआ है।

इजरायल ने दी थी जगह की परमिशन

मिली जानकारी के मुताबिक, यह गोलीबारी तब हुई जब हज़ारों फिलिस्तीनी नागरिक इजरायली सैन्य लाइनों से होते हुए राफा के बाहरी इलाके में एक अमेरिकी समर्थित एक एनजीओ द्वारा स्थापित वितरण सहायता केंद्र तक पहुँचने के लिए चले थे। बता दें कि इजरायल ने ही गाजा में खाने-पीने के सामान का जिम्मा संभालने के लिए इस जगह को निर्धारित किया है। सहायता केंद्र का यह दूसरा दिन था।

इजरायली सेना ने नहीं की टिप्पणी

सहायता केंद्र से कुछ दूरी पर तैनात एपी पत्रकार ने गोलीबारी और टैंक की गोलियों की आवाज़ सुनी। जहाँ एक गोली चली, वहीं से धुआँ भी उठता दिखाई दिया। हालांकि अभी इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

ये भी पढ़ें:

भूकंप के झटकों से हिली भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान की धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता?


‘पूरी जिंदगी जेल की कोठरी में बिताना करूंगा पसंद…’, जानिए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने ऐसा क्यों कहा?

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *