
Image Source : india tv
आईपीएल का ये सीजन तो अब समापन की ओर है। लीग चरण अब समाप्त हो रहा है और अब प्लेऑफ की बारी है। ऐसे में आपको कुछ रिकॉर्ड जानने चाहिए जो इस साल बने हैं। वैसे तो राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल के आईपीएल से बाहर हो चुकी है, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो इस साल यशस्वी जायसवाल के नाम है। वैसे तो ये टूट भी सकता है, लेकिन फिलहाल इस पर जायसवाल का ही नाम लिखा है। हम बात कर रहे हैं, इस साल के आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की, जहां अभी जायसवाल टॉप पर हैं।

Image Source : pti
यशस्वी जायसवाल ने इस साल के आईपीएल में पावरप्ले में 22 छक्के जड़े हैं। उन्हें 14 मुकाबले खेलने का मौका मिला, जहां वे नंबर एक पर काबिज हैं। खास बात ये है कि उन्होंने इस सीजन कुल मिलाकर 369 रन पावरप्ले में ही बना दिए थे। हालांकि अभी कुछ मैच बाकी हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या कोई और बल्लेबाज सिक्स के मामले में उनसे आगे निकल पाता है।

Image Source : pti
मिचेल मार्श इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में 19 सिक्स पावरप्ले में लगाने का काम किया है। उन्हें 13 बार बल्लेबाजी का मौका मिला है। उन्होंने पावरप्ले में 295 रन बनाए हैं। हालांकि उनकी टीम भी अब आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुकी है।

Image Source : ap
सुनील नारायण इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल 15 सिक्स पावरप्ले में लगाए हैं। पहले छह ओवर में ही इस साल सुनील ने 204 रन अपने खाते में जोड़े हैं। वे इस साल केकेआर के लिए खेल रहे हैं, उनकी टीम भी टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रही है।

Image Source : pti
प्रभसिमरन सिंह ने इस साल आईपीएल के पावरप्ले में 15 छक्के जड़े हैं। खास बात ये है कि उनकी टीम टॉप 4 में हैं और ये पक्का है कि पंजाब किंग्स की टीम पहले और दूसरे नंबर पर ही फिनिश करेगी। प्रभसिमरन ने इस साल आईपीएल के पावरप्ले में 308 रन अपने नाम किए हैं। उनके पास मौका है कि वे यशस्वी जायसवाल को पीछे करें, हालांकि ये आसान काम नहीं होगा।

Image Source : pti
अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में आश्चर्यजनक तरीके से अपनी जगह बनाते हुए दिख रहे हैं। इस साल रहाणे को 11 बार पावरप्ले में खेलने का मौका मिला और इसी दौरान उन्होंने 15 छक्के पहले छह ओवर में ही लगा दिए हैं। उनके नाम 238 रन हैं। हालांकि उनकी भी टीम यानी केकेआर टॉप 4 से बाहर है और उनके खिताब जीतने की कोई उम्मीद नहीं है।