
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी नौकरी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षक भर्ती की अधिसूचना की तारीख भी बताई। साथ ही नौकरी गवांने वाले लोगों को छूट देने की भी बात कही है। आगे एसएससी विवाद पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि शिक्षकों को उनकी नौकरी वापस मिले, इसके लिए हमने सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की है।
खुद चाहते हैं कि नौकरी वापस मिले- सीएम
ममता बनर्जी ने आज राज्य को संबोधित किया, संबोधन के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में शिक्षकों के आंदोलन को लेकर कहा हम खुद चाहते हैं कि नौकरी गवांने वालों को उनकी नौकरी वापस मिले, इसके लिए हमने सुप्रीम कोर्ट में एक रिव्यू पेटीशन भी डाल रखी है। आगे सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “हमने एसएससी फैसले के मामले में सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की है। लेकिन इस समय सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां हैं। सीजेआई के पिछले आदेश का पालन किया जाना चाहिए। अगर हम इसका पालन नहीं करते हैं तो यह कोर्ट की अवमानना होगी।”
दोनों विकल्पों का उपयोग करें- सीएम
नई परीक्षा देने पर नौकरी गंवाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की आपत्ति पर ममता का संदेश है, “परीक्षा नहीं देने की बात न करें। दोनों विकल्पों का उपयोग करें।” नबान्न की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा, “कानून के अनुसार हमें यह काम करना पड़ रहा है। अगर पहले का निर्देश लागू नहीं करते हैं, तो अदालत कह सकती है, ‘तुम्हें आदेश दिया था! तुमने नहीं माना। इसलिए सब कुछ व्यर्थ है’। हम ऐसा नहीं चाहते। हम सब कुछ तैयार रखेंगे। अगर कहेंगे कि परीक्षा नहीं देनी है, लिस्ट रद्द नहीं हुई है, तो वही सुनेंगे।”
- अदालत के निर्देश के अनुसार 30 मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
- 14 जुलाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट होगी।
- रिव्यू पिटीशन के समय को देखते हुए 15 नवंबर को पैनल प्रकाशित किया जाएगा।
- रिव्यू पिटीशन में कुछ नहीं होने पर नवंबर तक काउंसलिंग होगी।
- 24,203 पदों पर नियोग के लिए विज्ञापन दिया जाएगा।
- सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर तक काम करने का निर्देश दिया है, इसलिए प्रक्रिया जारी रहेगी।
कब तक आएगा नोटिफिकेशन?
आगे उन्होंने कहा,”अगर समीक्षा याचिका के दौरान सुप्रीम कोर्ट कहता है कि नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए परीक्षा की जरूरत नहीं है तो हम उसका पालन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए 31 मई की समयसीमा पहले ही तय कर दी है। हमारे हाथ बंधे हुए हैं।” इसके अलावा, इस भर्ती में एसएससी विवाद में नौकरी गंवाने वालों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। साथ ही जो लोग अब तक काम कर रहे हैं, उन्हें अनुभव का लाभ दिया जाएगा।
कितने पदों के लिए निकलेगी भर्ती?
आगे ममता बनर्जी ने कहा, “हम इतने लंबे समय से समीक्षा याचिका पर सुनवाई का इंतजार कर रहे थे। हम नहीं चाहते कि किसी की नौकरी जाए, लेकिन अब चूंकि समीक्षा याचिका लंबित है, इसलिए हम 31 मई तक नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर रहे हैं। हम कानून का पालन कर रहे हैं और रिव्यू पिटिशन के रूप में एक ऑप्शन खुला रख रहे हैं। आगे उन्होंने नोटिफिकेशन की तारीख बताते हुए कहा, “हम 30 मई को एक विज्ञापन जारी करेंगे, यह सरकारी स्कूलों में 24,203 रिक्त पदों के लिए जारी किए जाएंगे। इसमें कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों के लिए 11,517, ग्रुप सी के लिए 551 और ग्रुप डी के लिए 1000 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं।”
ये भी पढ़ें:
बंगाल के कालीगंज सीट पर 19 जून को होगा उपचुनाव, TMC ने अलीफा अहमद को बनाया अपना उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल में मानसून की दस्तक, तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान