साथ में दिख रहे इन तीनों स्टार किड्स का इंडस्ट्री से है खास नाता, दो बनीं एक्ट्रेस, 1 करती हैं ये काम


Sonakshi Sinha
Image Source : INSTAGRAM
इन तीनों स्टार किड्स का इंडस्ट्री से है खास नाता

अनुष्का रंजन द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। थ्रोबैक गोल्ड में अनुष्का के साथ शाहीन भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा की बचपन की तस्वीरें हैं। एक साथ एक पार्टी में ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए, तीनों स्टार किड्स बहुत प्यारे लग रहे थे। प्रिंटेड आउटफिट पहने अनुष्का और शाहीन दोनों ही क्यूट लग रही थीं। इस तस्वीर की सबसे खास बात सोनाक्षी सिन्हा का चश्मा था। इस थ्रोबैक फोटो को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा, ‘हे भगवान!’ सोशल मीडिया पर इस वक्त ये तस्वीर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है।

ये तीनों हसीनाएं हैं इंडस्ट्री की शान 

प्यारी सी गोल आंखें, गोल-मटोल गाल और मासूमियत से भरपूर सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा फोटो में अपनी खूबसूरती से सब का दिल जीत रहा है। वह एक प्यारी पोनीटेल और गोल चश्मे के साथ एक ब्लैक ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, ‘यार, मेरा चश्मा एक वाइब सेट कर रहा है।’ अनुष्का रंजन और सोनाक्षी सिन्हा आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं और वहीं फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट राइटर हैं। खास बात यह है कि अनुष्का रंजन एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा, विक्रम फडनीस, नीता लुल्ला, प्रिया कटारिस पुरी, बबीता मलकानी, एमी बिलिमोरिया और कई अन्य मशहूर डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग की है।

Sonakshi Sinha

Image Source : INSTAGRAM

ये तीनों हसीनाएं हैं इंडस्ट्री की शान

भाई की फिल्म से धूम मचाएंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में एक-दूसरे से शादी की। इस शादी में घरवाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। दोनों ने 2022 में रिलीज होने वाली ‘डबल एक्सएल’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘जटाधारा’ के साथ टॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। यह फिल्म वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सुधीर बाबू के साथ, शिल्पा शिरोडकर, रेन अंजलि और दिव्या विज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा सोनाक्षी के साथ निकिता ‘रॉय’ भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई कुश एस सिन्हा ने किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *