IPL 2026 से पहले इन 5 प्लेयर्स से नाता तोड़ सकती है CSK, लिस्ट में 38 साल का खिलाड़ी भी शामिल


  • आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने इस सीजन लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेले, जिसमें से उन्हें सिर्फ 4 में जीत मिली। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब CSK ने सीजन का अंत पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर किया है। इस सीजन खराब प्रदर्शन को देखने के बाद चेन्नई फ्रेंचाइजी अगले सीजन से पहले कुछ प्लेयर्स को जरूर रिलीज करेगी। हम आपको उन 5 प्लेयर्स के नाम बताएंगे जिसे CSK अगले आईपीएल सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

    Image Source : Getty

    आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने इस सीजन लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेले, जिसमें से उन्हें सिर्फ 4 में जीत मिली। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब CSK ने सीजन का अंत पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर किया है। इस सीजन खराब प्रदर्शन को देखने के बाद चेन्नई फ्रेंचाइजी अगले सीजन से पहले कुछ प्लेयर्स को जरूर रिलीज करेगी। हम आपको उन 5 प्लेयर्स के नाम बताएंगे जिसे CSK अगले आईपीएल सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

  • इस लिस्ट में पहला नाम राहुल त्रिपाठी का है। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में CSK ने राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ में खरीदा था। लेकिन त्रिपाठी इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको इस सीजन 5 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां वो 11 के औसत से सिर्फ 55 रन बना पाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम का रहा। उनके आंकड़े को देखकर चेन्नई उन्हें रिलीज कर सकती है।

    Image Source : Getty

    इस लिस्ट में पहला नाम राहुल त्रिपाठी का है। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में CSK ने राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ में खरीदा था। लेकिन त्रिपाठी इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको इस सीजन 5 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां वो 11 के औसत से सिर्फ 55 रन बना पाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम का रहा। उनके आंकड़े को देखकर चेन्नई उन्हें रिलीज कर सकती है।

  • 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन को भी CSK ने बड़ी उम्मीदों के साथ मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ में खरीदा था। लेकिन वह टीम के भरोसे पर खड़ा नहीं उतर सका। आईपीएल 2025 में अश्विन को 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वहां वो सिर्फ 7 विकेट लेने में कामयाब हो सके। वहीं उन्होंने 9 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। इस दिग्गज स्पिनर को भी चेन्नई आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर सकती है।

    Image Source : Getty

    38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन को भी CSK ने बड़ी उम्मीदों के साथ मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ में खरीदा था। लेकिन वह टीम के भरोसे पर खड़ा नहीं उतर सका। आईपीएल 2025 में अश्विन को 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वहां वो सिर्फ 7 विकेट लेने में कामयाब हो सके। वहीं उन्होंने 9 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। इस दिग्गज स्पिनर को भी चेन्नई आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर सकती है।

  • एक और खिलाड़ी जिसे CSK ने मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत देकर खरीदा था वो दीपक हुड्डा हैं। उनके पीछे फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ खर्च किए थे। लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हुड्डा को आईपीएल 2025 में 7 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उनके बल्ले से 6.20 के औसत से महज 31 रन निकले। उनका स्ट्राइक रेट 75.60 का रहा। इनके आंकड़े को देखकर ऐसा लग रहा है की अगले सीजन से पहले CSK उन्हें रिलीज कर देगी।

    Image Source : Getty

    एक और खिलाड़ी जिसे CSK ने मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत देकर खरीदा था वो दीपक हुड्डा हैं। उनके पीछे फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ खर्च किए थे। लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हुड्डा को आईपीएल 2025 में 7 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उनके बल्ले से 6.20 के औसत से महज 31 रन निकले। उनका स्ट्राइक रेट 75.60 का रहा। इनके आंकड़े को देखकर ऐसा लग रहा है की अगले सीजन से पहले CSK उन्हें रिलीज कर देगी।

  • डेवॉन कॉनवे को भी सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ में खरीदा था। पिछले कुछ सीजन में उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन वो उस परफॉरमेंस को दोहराने में नाकाम रहे। कॉनवे को जारी आईपीएल सीजन में 6 मैचों में खेलने का मौका मिला जहां वो 26 के औसत से सिर्फ 156 रन ही बना सके। उन्होंने इस सीजन में दो अर्धशातक लगाए। लेकिन फिर भी उन्हें फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हो।

    Image Source : Getty

    डेवॉन कॉनवे को भी सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ में खरीदा था। पिछले कुछ सीजन में उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन वो उस परफॉरमेंस को दोहराने में नाकाम रहे। कॉनवे को जारी आईपीएल सीजन में 6 मैचों में खेलने का मौका मिला जहां वो 26 के औसत से सिर्फ 156 रन ही बना सके। उन्होंने इस सीजन में दो अर्धशातक लगाए। लेकिन फिर भी उन्हें फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हो।

  • विजय शंकर को मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ में खरीदा था। उन्हें इस सीजन में 6 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वहां वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने इस दौरान 39.33 के औसत से सिर्फ 118 रन बनाए। उनके बल्ले से एक फिफ्टी प्लस स्कोर भी देखने को मिली। लेकिन जिस तरह का उनका परफॉरमेंस रहा उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि CSK उन्हें रिलीज कर देगी।

    Image Source : Getty

    विजय शंकर को मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ में खरीदा था। उन्हें इस सीजन में 6 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वहां वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने इस दौरान 39.33 के औसत से सिर्फ 118 रन बनाए। उनके बल्ले से एक फिफ्टी प्लस स्कोर भी देखने को मिली। लेकिन जिस तरह का उनका परफॉरमेंस रहा उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि CSK उन्हें रिलीज कर देगी।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *