VIDEO: चलती बस में महिला के बैग से निकाल लिया मोबाइल, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी घटना


महिला के बैग से निकाल लिया मोबाइल।
Image Source : INDIA TV
महिला के बैग से निकाल लिया मोबाइल।

बालेश्वर: ओडिशा के बालेश्वर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चलती बस के अंदर महिला के बैग से मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं बस में मोबाइल चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला को बैग से मोबाइल चोरी करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मोबाइल निकालकर अपने बैग में रखा

पूरी घटना खंतापड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एक महिला बस में सफर कर रही थी। तभी एक दूसरी महिला ने बड़ी चालाकी से उसके बैग से मोबाइल चोरी कर लिया। बस के अंदर लगे CCTV कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह शातिर महिला ने बैग से मोबाइल निकाल कर अपने पास छिपा लिया।

पुलिस ने महिला को पकड़ा

हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। पकड़ी गई महिला ओडिशा की नहीं है और वह कोई अन्य भाषा बोलती है। इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि इस महिला के साथ पांच से अधिक नाबालिग लड़के और लड़कियां भी मौजूद थे। इससे शक और भी गहरा हो गया है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं का गिरोह खास तौर पर भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे कि बसे स्टेशन और बाजार में सक्रिय रहता है। विशेष रूप से बहरागोड़ा, सोरो, नीलगिरी, शेरगढ़ और बालेश्वर जैसे इलाकों में ये गिरोह यात्रियों के बैग से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 

जांच में जुटी पुलिस की टीम

फिलहाल खंतापड़ा पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यात्रा करते समय सतर्क रहें और अपने कीमती सामान पर नजर बनाए रखें। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि भीड़ में सतर्क रहना कितना जरूरी है, क्योंकि चोरी की घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं और चोरों के हौसले बुलंद हैं। (इनपुट- शुभम कुमार)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *