कौन था हमास नेता मोहम्मद सिनवार, जिसे इजरायली सेना ने हवाई हमले में कर दिया खल्लास


मोहम्मद सिनवार, हमास का आखिरी सैन्य प्रमुख।
Image Source : INDIA TV
मोहम्मद सिनवार, हमास का आखिरी सैन्य प्रमुख।

गाज़ा/तेल अवीव: इजरायली सेना ने हमास के एक और बड़े नेता को हवाई हमले में ढेर कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ की एक बड़ी सैन्य कार्रवाई के दौरान हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराने का दावा किया है। बता दें कि मोहम्मद सिनवार हमास के सैन्य धड़े इज्ज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड्स का एक प्रभावशाली कमांडर था। उसे हमास प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई बताया जाता है। इससे पहले मारे गए हमास चीफ इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के बाद वह हमास का तीसरा टॉप लीडर था। 

हमास के इस सैन्य प्रमुख के मारे जाने के बाद अब गाजा में आतंक का अंत माना जा रहा है। इजरायली सेना इसे अपनी बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि मोहम्मद सिनवार को दक्षिणी गाज़ा के खान यूनुस इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान निशाना बनाया गया। यह क्षेत्र हाल के महीनों में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष का प्रमुख केंद्र रहा है। IDF के प्रवक्ता ने बताया कि सिनवार की मौत सटीक खुफिया जानकारी और हवाई हमले के माध्यम से सुनिश्चित की गई। हालांकि हमास ने अब तक इस दावे की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

कौन था मोहम्मद सिनवार?

मोहम्मद सिनवार हमास के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व में काफी प्रभावशाली माना जाता था। वह हमास के शीर्ष नेताओं में शामिल था। हमास आतंकी संगठन के रणनीतिक फैसलों में उसकी भूमिका अहम मानी जाती थी। वह कई वर्षों से हमास की सैन्य योजनाओं, गुप्त सुरंग नेटवर्क, और रॉकेट हमलों की रणनीतियों में शामिल था। वह अपने बड़े भाई याह्या सिनवार के साथ मिलकर गाज़ा में हमास के सशस्त्र आंदोलन की पटकथा लिखने में रीढ़ माना जाता था। वह 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हुए आतंकी हमले के प्रमुख सूत्रधारों में था।

याह्या सिनवार का छोटा भाई, हमास में थी गहरी पैठ

बता दें कि याह्या सिनवार हमास का सर्वोच्च नेता था, वह इजराइल के लिए “मोस्ट वॉन्टेड” आतंकियों में से एक था। याह्या सिनवार को गत वर्ष इजरायली सेना ने एक हवाई हमले में मार गिराया था। मोहम्मद सिनवार का उसका छोटा भाई बताया जाता है। हमास आतंकी संगठन में सिनावर भाइयों को बड़ा खौफ था। हमास के सैन्य संगठन में दोनों की गहरी पैठ थी। ये दोनों ही भाई इजरायली खुफिया एजेंसियों के प्रमुख निशाने पर थे। 

मोहम्मद सिनवार के मारे जाने के बाद अब क्या होगा

माना जा रहा है कि मोहम्मद सिनवार की मौत से हमास की सैन्य क्षमता को बड़ा झटका लग सकता है। खासकर गाज़ा पट्टी में इजरायली सेना का मुकाबला करने के लिए चल रही उसकी सशस्त्र गतिविधियों और रणनीतिक निर्णयों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, हमास जैसी संगठनात्मक संरचना में नेताओं की जगह जल्दी भर दी जाती है, फिर भी इस घटना को इजरायल के लिए प्रमुख रणनीतिक सफलता माना जा रहा है।

इजरायल हमास में क्यों छिड़ी है जंग

हमास के आतंकियों ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर 5000 से अधिक रॉकेट से हमला कर दिया था। आतंकियों ने इस दौरान इजरायली इलाकों में घुसकर 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही 238 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले के जवाब में इजरायली सेना ने गाजा में भीषण सैन्य कार्रवाई शुरू की। इजरायल के इस हमले में अब तक गाजा में 53 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसमें हमास चीफ इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार समेत हमास के सैकड़ों बड़े कमांडर और हजारों आतंकी भी शामिल हैं। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *