
फंसी बाइक को घसीटती रही कार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार बाइक को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए ले जा रही है। कार में फंसी बाइक से चिंगारी निकल रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने कूदकर किसी तरह से जान बचाई। इसके बाद पूरी घटना का वीडियो बनाया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत
यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की जान चली गई। घटना मंगलवार रात मठिया उर्फ अकटहां गांव के समीप एक ईंट भट्टे पर मिट्टी ढुलाई के दौरान हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान फरदहां निवासी अमेरिका पटेल (60) पुत्र रामदेव पटेल के रूप में हुई है, जो मठिया उर्फ अकटहां स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था।
मथौली चौकी के प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि मंगलवार रात ईंट भट्टे पर मिट्टी ढुलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसकी चपेट में आकर पास खड़े अमेरिका पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भट्ठा मालिक ने तुरंत घायल मजदूर को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही अमेरिका पटेल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मथौली चौकी प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्य की हत्या मामला, 26 साल बाद गैंगस्टर रवि पुजारी बरी
Earthquake: भूकंप से कांपी भारत के इस राज्य की धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता