
पत्नी ने पति पर लगाए आरोप
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर उसे तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है और जब उसने अपने पति को पकड़ा तो उसके पति ने ट्रिपल तलाक के जरिए उसे तलाक दे दिया। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।