बिहार: खान सर ने बताई अपनी शादी की बात छिपाने की वजह, जानें क्या कहा


Khan Sir
Image Source : PTI
खान सर

पटना: बिहार के चर्चित शिक्षक और फेमस यूट्यूबर खान सर ने अपनी शादी की बात छिपाने की वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो तनाव चल रहा था और जो सैन्य संघर्ष चल रहा था, उसकी वजह से उन्होंने अपनी शादी की बात को गुप्त रखा। खान सर का कहना है कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में शादी की है।

खान सर ने और क्या कहा?

खान सर यूट्यूब पर बच्चों को पढ़ाने और अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। देशभर में उनके प्रशंसक हैं और बच्चों के बीच उनका काफी क्रेज है। खान सर ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट करके अपनी शादी को लेकर ये दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक संघर्ष की वजह से अपनी शादी की बात को गुप्त रखा।

वीडियो क्लिप में खान सर ने अपनी कक्षा के छात्रों से कहा, ‘‘मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई, जब सैन्य संघर्ष चल रहा था, तब मैंने शादी कर ली। शुरू में मैं शादी टालकर सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिकों की मदद करना चाहता था। लेकिन मेरे माता-पिता ने सब कुछ पहले से तय कर रखा था और वे परेशान थे। आखिरकार, मैंने बात मान ली। मैंने पाकिस्तानियों को उनके अचानक हमले के लिए कोसा और शादी करने के लिए राजी हो गया, लेकिन इस शर्त पर कि किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा तर्क यह था कि मैं खुद के इस मुकाम का श्रेय अपने विद्यार्थियों को देता हूं और अगर कोई समारोह आयोजित किया जाना है, तो उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। अब जब संघर्ष खत्म हो गया है, तो मैं आप सभी को दावत देने का वादा करता हूं।’’

बता दें कि खान सर देश में काफी फेमस हैं और बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी उन्हें काफी लोग पसंद करते हैं। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *