यूपी: 54 ट्रेनी दरोगा पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दौड़ा-दौड़ाकर काटा, हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट


54 trainee sub inspector
Image Source : INDIA TV
54 ट्रेनी दरोगा पर हमला

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र में वन विभाग के 54 ट्रेनी दरोगा पर मधुमक्खियों ने हमला किया है और दौड़ा-दौड़ा कर काटा है। गांव के स्थानीय लोगों द्वारा आग जलाकर और कंबल की मदद से मधुमक्खियों को भगाया गया है।

क्या है पूरा मामला? 

मिर्जापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में वन विभाग के 54 ट्रेनी दरोगा आज मड़िहान क्षेत्र के झरीनगर पौधशाला व उसके आस पास का निरीक्षण कर लौट रहे थे। तभी उन सभी पर अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें कुल 54 वन विभाग के ट्रेनी दरोगा घायल हो गए।

ये सभी ट्रेनी वन दारोगाओं की टीम कानपुर के ललितपुर से ट्रेंनिग पर आई हुई थी, जो मड़िहान क्षेत्र के झरीनगर पौधशाला का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। सभी ट्रेनी 54 दरोगा को मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा है।

उसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए मड़िहान सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जिसमे 4 घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। 

इस घटना में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय और अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि जब सभी ट्रेनी दरोगा निरीक्षण करके 11 बजे के आस-पास लौट रहे थे, उसी दौरान किसी चिड़िया ने मधुमक्खी के छत्ते पर चोंच मार दी होगी, जिसके चलते मधुमक्खियों के झुंड ने काटना शुरू किया। (इनपुट: मिर्जापुर से मेराज खान)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *