ये क्राइम थ्रिलर निचोड़ देगी दिमाग, रिलीज से पहले ही फिल्म ने जीते कई अवॉर्ड, अब ट्रेलर में दिखा दम


stolen
Image Source : INSTAGRAM
अभिषेक बनर्जी।

प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी रोमांचक इन्वेस्टीगेटिव क्राइम थ्रिलर स्टोलन का दमदार ट्रेलर लॉन्च किया। अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी  जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर टीम के साथ स्टोलन करण तेजपाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म को गौरव ढींगरा ने जंगल बुक स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इस दिल छू लेने वाली कहानी को पर्दे पर जीवंत करते हैं—अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मेल्जर, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन जो प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इसका ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है और इससे दर्शकों की उम्मीदें बढ़ेंगी।

ऐसा है ट्रेलर

अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्म महोत्सवों में सराहना बटोरने के बाद स्टोलन अब स्टोलन का प्रीमियर 4 जून को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक दिल दहला देने वाले दृश्य से होती है, जब एक बच्चे को उसकी माँ झुम्पा (मिया मैल्ज़र) की बाहों से छीन लिया जाता है, जब वह एक सुनसान रेलवे स्टेशन पर सो रही होती है। इसके बाद शुरू होती है एक बेचैनी भरी तलाश, जिसमें झुम्पा के साथ रमण (शुभम वर्धन) और गौतम (अभिषेक बनर्जी) नामक दो भाई इस खतरनाक सफर पर निकल पड़ते हैं। भारत के सुदूर इलाकों में, जहाँ दुश्मन जैसे स्थानीय लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं, उनकी तलाश अब ज़िंदगी और मौत की लड़ाई बन चुकी है। ट्रेलर रॉ इमोशंस और तीव्रता से भरा हुआ है, जो दर्शकों को एक ऐसे संसार में ले जाता है जहाँ इंसाफ और इंतकाम के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है – क्या झुम्पा को उसका खोया हुआ बच्चा मिलेगा? रमन और गौतम का क्या अंजाम होगा?

क्या है निर्देशक का कहना

निर्देशक करण तेजपाल ने कहा, “स्टोलन के जरिए मैं दो अलग-अलग दुनियाओं के बारे में एक ईमानदार कहानी कहानी कहना चाहता था जो अप्रत्याशित तरीकों से टकराती हो। ऊपर से ये फिल्म एक थ्रिलर लगती है, लेकिन इसका इमोशनल असर गहराई तक जाता है और फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में बना रहता है। अभिषेक, मिया और शुभम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। अब तक की यात्रा अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाली रही है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समारोहों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जो विनम्र और प्रेरणादायक दोनों है। अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी, और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे दूरदर्शी फिल्ममेकर्स मिलने से मेरी रचनात्मक धारणा और मजबूत हुई है।। मुझे बेहद खुशी है कि अब स्टोलन प्राइम वीडियो के ज़रिए दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी।”

एक्टर ने कही ये बात

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, “स्टोलन  भारत का रॉ, जॉनर-ड्रिवन फिल्ममेकिंग का जवाब है। जिस दिन मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि मैं ड्राइवर की सीट पर बैठना चाहता हूँ – बिल्कुल मेरे किरदार गौतम की तरह। हमारे निर्देशक, करण तेजपाल, मेरे सामने आए सबसे नए और सबसे रोमांचक दिमागों में से एक हैं। वह यहाँ रहने के लिए हैं, और मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वह क्या करने में सक्षम हैं।हमारे निर्माता, गौरव ढींगरा, अच्छी फिल्ममेकिंग के बारे में दिल से भावुक हैं – हमें इंडस्ट्री में उनके जैसे और लोगों की ज़रूरत है। मैं इस बात के लिए रोमांचित हूँ कि प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने पर दुनिया भर के दर्शक इस मनोरंजक थ्रिलर का अनुभव करेंगे।”

फिल्म ने छोड़ी एक्टर पर छाप

मिया मेल्जर ने कहा, “स्टोलन मेरे लिए बतौर ऐक्टर एक गहरा अनुभव रहा। करण तेजपाल की विज़न और उनकी संवेदनशीलता ने एक ऐसा माहौल बनाया जहां हम अपने किरदारों की सच्चाई तक पहुंच सके। झुम्पा का किरदार बहुत सारी परतों से भरा है—उसकी भावनात्मक जटिलता ने मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ाया। फिल्म को फेस्टिवल्स में जो सराहना मिली है, वो अविश्वसनीय रूप से उत्साहजनक रहा है, और मैं रोमांचित हूं कि प्राइम वीडियो इस अनूठी कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुँचाने में मदद कर रहा है।”

दिमाग में रह गई थी कहानी

शुभम वर्धन ने कहा, “जब मैंने पहली बार स्टोलन की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो वह मेरे जहन से जाती ही नहीं थी। रमण का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनौती थी । उसके अंदर एक गहरी भावनात्मक धारा बह रही है, और इसे निभाना चुनौतीपूर्ण और अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद दोनों था। करण के साथ काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव था; उनकी दृष्टि की स्पष्टता और उनके अभिनेताओं पर भरोसे ने एक ऐसा स्थान बनाया जहाँ हम वास्तव में गहराई से उतर सकते थे। मैं आभारी हूं कि स्टोलन को प्राइम वीडियो जैसा प्लेटफॉर्म मिला, जहां इसकी कहानी दूर-दराज़ तक गूंजेगी।”

जीते कई अवॉर्ड

फिल्म ‘स्टोलन’ ने अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के मंच पर अपने शानदार डेब्यू के साथ तहलका मचा दिया है। वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इसके प्रीमियर के दौरान फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिसने इसकी मजबूत शुरुआत की मुहर लगा दी। इसके बाद से फिल्म ने दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में अपनी छाप छोड़ी और ढेरों पुरस्कार भी अपने नाम किए। बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘स्टोलन’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री जैसे अहम पुरस्कार मिले। वहीं जापान के स्किप सिटी इंटरनेशनल डी-सिनेमा फेस्टिवल में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीता। ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल ने भी इस फिल्म को विशेष उल्लेख (Special Mention) से नवाजा, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय सराहना का एक और सबूत है। भारत में भी फिल्म को खूब सराहा गया है। ‘स्टोलन’ का भारतीय प्रीमियर जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जबकि इसे 28वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *