
पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे के आस-पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा हरनारायण हॉस्पिटल के पास स्थित चौराहे पर हुआ। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बीच रास्ते में हुआ हादसा
चिड़ावा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप, बाइक सवार को टक्कर मारते हुए साफ नजर आ रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा। चौराहे पर पहले से खड़ा एक सफाई कर्मचारी भी हादसे में बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवीन सोनी पुत्र राजेंद्र सोनी सुबह खेलने के लिए घर से निकला था। बीच रास्ते में ही यह हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद घायल युवक को हरनारायण हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया।
चालक पिकअप लेकर हुआ फरार
वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक अपनी पिकअप गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क से गुजर रहे बाइक सवार को जोरदार धक्का देते हुए आगे निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक कुछ दूर जाकर गिर पड़ा। इस दौरान पास में एक युवक लाल रंग की टी-शर्ट में खड़ा था, वो भी पिकअप वैन के टक्कर से बचने के चक्कर में पीछे हटा और वो भी कुछ दूर जाकर गिर पड़ा। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
ये भी पढ़ें-
टक्कर के बाद फंसी बाइक को घसीटती रही कार, लखनऊ से सामने आया खौफनाक VIDEO
भारतीय डेलिगेशन आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान को कर रहा बेनकाब, इन देशों से तस्वीरें सामने आईं