RCB की जीत के रोमांच के साथ रोमांस! विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, ब्लश करते-करते एक्ट्रेस ने भी दी फ्लाइंग किस


Anushka sharma virat kohli
Image Source : INSTAGRAM
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली।

मंगलवार की रात क्रिकेट के मैदान पर रोमांच के साथ रोमांस भी देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद मैदान में जहां जश्न का माहौल था, वहीं स्टैंड्स में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके स्टार पति विराट कोहली के बीच एक दिल छू लेने वाला रोमांटिक पल भी कैमरे में कैद हो गया। बॉलीवुड और क्रिकेट के इस सुपर कपल की केमिस्ट्री एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है। मैदान पर विराट का जुनून और स्टैंड में अनुष्का का प्यार, इस मैच में हर एंगल से नया रोमांच पैदा कर रहा था। अब इस खास मोमेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का बस यही कहना है कि प्यार हो तो अनुष्का और विराट जैसा। 

प्यार भरा था अनुष्का-विराट का मोमेंट

228 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 54 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन असली हीरो बने जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल, जिनकी दमदार साझेदारी ने RCB को बड़ी जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम टॉप-2 में पहुंच गई और अब गुरुवार को पंजाब किंग्स से क्वालिफायर 1 में भिड़ेगी। मैच खत्म होते ही अनुष्का शर्मा स्टैंड में बेहद खुश नजर आईं। तालियां बचा कर वो अपने पति विराट कोहली को चियर करती दिखीं। इस दौरान क्रिकेटर भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने झट से एक्ट्रेस को फ्लाइंग किस दी और हाथ को हवा में काफी देर तक फैलाए रहे। ये देखते ही उन्होंने भी विराट को कई फ्लाइंग किस दी। दोनों का अंदाज देखने लायक था। यह प्यारा सा पल फैंस की नजरों से बच नहीं पाया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुष्का शर्माती हुई भी नजर आ रही हैं। 

यहां देखें वीडियो

फैंस का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंल भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। कपल की तारीफ करते हुए इस वीडियो को बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘विराट जैसा पति हर किसी को मिले।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘विराट और अनुष्का की जोड़ी बेस्ट है, ये अपना प्यार लोगों के सामने बयां करने से कभी नहीं चूकते हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘अनुष्का कितनी लकी हैं, विराट जैसा पति मिलना नसीब की बात है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराट अपने इस अंदाज से कितनी बार मेरा दिल जीतोगे।’ इस तरह के कई और कमेंट भी देखने को मिले। 

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें, विराट और अनुष्का के प्यार की शुरुआत एक शैंपू की एड के दौरान हुआ थी। दोनों का प्याप आगे बढ़ा। ‘दिल धड़कने दो’ के सेट पर भी विराट कोहली अनुष्का से मिलने गए थे। कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की। अब दोनों एक बेटी वामिका और बेटे अकाय के पेरेंट्स हैं और हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। एक्ट्रेस काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उम्मीद है कि वो जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *