अनन्या पांडे के हैंडसम हंक एक्स को डेट कर रहीं सारा अली खान? वीडियो में दिखी कैमिस्ट्री तो पिघल गए फैन्स


Sara Ali Khan
Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अली फजल और आदित्य रॉय कपूर जैसे हीरो भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में प्रमोशन के दौरान अनन्या पांडे के एक्स बॉयफ्रेंड रहे आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सारा अली खान हंसते हुए आदित्य रॉय कपूर से बात कर रही हैं। दोनों की इस कैमिस्ट्री को देख फैन्स का भी दिल पिघल गया है। साथ ही दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ करते हुए उन्हें संभावित कपल भी कहा है। 

फिल्म प्रमोशन का वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल ये वायरल वीडियो फिल्म ‘मैट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन का है। जब सारा अली खान अपनी फिल्म के लिए किसी प्रोग्राम में पहुंची थीं। यहां सारा के बगल में आदित्य कपूर भी बैठे हैं। दोनों हंसकर बातें कर रहे हैं। ऐसे में दोनों का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो को देख फैन्स भी उत्साहित हो गए और दोनों को एक अच्छा कपल भी बता दिया। हालांकि दोनों इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि आदित्य रॉय कपूर अपने पिछले ब्रेकअप के बाद सुर्खियां बटोरते रहे थे। आदित्य रॉय कपूर ने कुछ समय तक अनन्या पांडे को डेट किया था। दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों ने ब्रेकअप के पीचे की एक कॉमन वजह भी बताई थी। 

4 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘मैट्रो इन दिनों’ फिल्म 4 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। साल 2007 में आई शानदार फिल्म ‘लाइफ इन अ मैट्रो’ के डायरेक्टर अनुराग बसु ने ही इसे बनाया है। अनुराग की फिल्म ‘लाइफ इन अ मैट्रो’ एक बेहतरीन लवस्टोरीज से सजी कहानी थी। जिसमें महानगरों में रहने वाले लोगों के निजी संबंधों पर प्रकाश डाला गया था। अब फिल्म ‘मैट्रो इन दिनों’ की कहानी भी बड़े शहरों में रह रहे लोगों के संबंधों को दिखाएगी। ये फिल्म 4 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख रोहित रॉय और राहुल बोस समेत कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। फैन्स भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *