
एलन मस्क
Elon Musk Steps Down From Donald Trump Government: अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में मस्क ने लिखा कि चूंकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है, इसलिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को फिजूलखर्ची कम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।
ट्रंप ने सौंपी थी अहम जिम्मेदारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी खर्च कम करने की जिम्मेदारी दी थी। ट्रंप जब जनवरी में व्हाइट हाउस पहुंचे थे तब उन्होंने मस्क को नए सरकारी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी DOGE का नेतृत्व सौंपा था। अब व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया है कि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मस्क की ‘ऑफबोर्डिंग’ बुधवार रात से शुरू हो गई है।
मस्क ने की थी आलोचना
हाल ही में मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के ‘बड़े सुंदर’ (Big Beautifull) बिल की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि वह इस बिल से निराश हैं। मस्क ने इसे एक ‘बहुत बड़ा व्यय विधेयक’ बताया था औक कहा था कि यह संघीय घाटे को बढ़ाता है और उनके सरकारी दक्षता विभाग जिसे DOGE के नाम से जाना जाता है के काम को कमजोर करता है।
एलन मस्क (L) डोनाल्ड ट्रंप (R)
‘मस्क ने खुद को गलत लोगों के साथ जोड़ लिया’
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बीते दिनों अमेरिका के एक लोकप्रिय मार्केटिंग प्रोफेसर और एंटरप्रेन्योर स्कॉट गैलोवे ने कहा था कि एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार के लिए काम करके ब्रांड खराब करने का अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है। पॉडकास्ट ‘पिवोट’ पर स्कॉट ने कहा था कि मस्क ने खुद को गलत लोगों के साथ जोड़ लिया और टेस्ला के ग्राहकों को अलग कर दिया।
ट्रंप ने लिए हैं बड़े फैसला
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से कई बड़े फैसले किए हैं। ट्रंप के बड़े फैसलों में दूसरे देशों पर टैरिफ लगाना, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों को लेकर फैसला, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लिए दखल, आप्रवासियों पर रोक, WHO से हटने का फैसला, सरकारी नियुक्तियां पर रोक और थर्ड जेंडर को लेकर लिए गए फैसले अहम हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत से बात करने के लिए फिर गिड़गिड़ाए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, दोहराया घिसा पिटा राग
पाकिस्तान ने किया हिंदू महिला के “सिंदूर का सौदा”, विवाहिता का अपहरण कर मुस्लिम से कराया निकाह