
आकाश यादव
तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब आकाश यादव को भी उनकी पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया है। आज लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी दे दें कि आकाश यादव अनुष्का यादव के भाई हैं। हाल ही में उन्होंने तेज प्रताप और अपनी बहन अनुष्का के रिश्ते को लेकर लालू परिवार को चेतावनी दी थी। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति नाथ ने पत्र को अपने एक्स पर ट्वीट किया।
पशुपति नाथ ने किया ट्वीट
पूर्व सांसद पशुपति नाथ ने पत्र को अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश यादव को रालोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष से 6 साल के लिए तत्काल रूप से निकाला जाता है। जानकारी दे दें कि आकाश यादव को रालोजपा छात्र ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
तेज प्रताप यादव ने किया था दावा
जानकारी दे दें कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा दावा किया कि वे अनुष्का यादव के साथ पिछले 10-11 साल से रिलेशन में हैं और दोनों से शादी भी कर रखी है। इसके बाद उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया और कहा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ा और लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया।
आकाश ने दी थी लालू को चेतावनी
इसके बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव ने लालू यादव और परिवार को चेतावनी दी कि अगर उनके दबाव में आकर तेज प्रताप अपनी बातों से, अपने वादों से पलटे तो यह लालू जी के लिए अच्छा नहीं होगा। आकाश ने यह भी कहा कि वह अपनी छोटी बहन की सम्मान के लिए लड़ेंगे। आगे यह भी दावा किया था कि लालू परिवार हम लोगों को मरवा भी सकता है। अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो उनके पास ऐसे सबूत हैं जिन्हें वो मीडिया के सामने रखेंगे।
तेज प्रताप के तलाक की सुनवाई आज
जानकारी दे दें कि आज तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की तलाक मामले में आज फैमिली कोर्ट में सुनवाई है।
ये भी पढ़ें: