
दिल्ली मौसम
नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बीच बृहस्पतिवार रात के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। यहां मेघगर्जन एवं वर्षा होने और आंधी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी के बाद गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ संकेत देता है कि मौसम खराब हो सकता है इसलिए लोगों को सतर्कता बनाये रखनी चाहिए।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। उसके अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री अधिक है। शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 63 से 49 प्रतिशत के बीच रही। पूर्वानुमान में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी बात कही गयी है।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम पांच बज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
यूपी में अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
उधर उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया और बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना जताई, जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। विभाग ने बृहस्पतिवार को 60 जिलों, खासकर राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की तथा तेज हवा, गरज, बिजली चमकने और बूंदाबांदी का अनुमान जताया।
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार तड़के हल्की बारिश और कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। बिजनौर जिले में सबसे ज्यादा आठ मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होगी। विभाग ने 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। लखनऊ स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई से दो या तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित होने वाले जिलों में बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर सहित 60 से ज्यादा जिले शामिल हैं।