‘बच्चे मन के सच्चे’, करण जौहर के जन्मदिन पर बेटे ने दी ऐसी सलाह, शर्म से पानी-पानी हुए डायरेक्टर


Karan Johar
Image Source : INSTAGRAM
करण जौहर

बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर अक्सर ही सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कभी अपनी फिल्में, कभी अपने शो या फिर कभी अपनी पार्टीज को लेकर चर्चा में रहने वाले करण जौहर को उनके ही बेटे ने ऐसी सलाह दी कि शर्मा गए। करण ने खुद इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बीते 25 मई को अपना जन्मदिन मनाने वाले करण जौहर के बेटे ने उन्हें पाउट न बनाने और सेल्फी नहीं लेने की सलाह दी है। जिसे सुनकर करण भी शर्मा गए और फैन्स ने भी बच्चों की बात का सपोर्ट कर कहा कि बच्चे मन के सच्चे। 

क्या बोले करण जौहर के बच्चे

अपने जन्मदिन पर, करण जौहर को अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर से मजेदार जवाब मिले। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में करण बच्चों से पूछते हैं कि उन्होंने उन्हें जन्मदिन का तोहफा क्यों नहीं दिया। इसके बाद जो हुआ वह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। करण जौहर वीडियो की शुरुआत में कहते हैं, ‘यह मेरा जन्मदिन था और मुझे तुम दोनों से कुछ नहीं मिला।’ ‘मैंने तुम्हें यह दिया!’ रूही भी उसके साथ बोलती है, गर्व से उसके लिए बनाया हुआ कागज का फूल दिखाती है। करण मुस्कुराता है, ‘ओह हां, तुमने दिया। तुमने इसे बहुत प्यारा बनाया। शुक्रिया, रूही।’ 

यश ने दिया ऐसा जवाब शर्मा गए डायरेक्टर

लेकिन स्पॉटलाइट जल्दी ही यश पर चली गई। ‘और, सर?’ करण ने यश से पूछा। यश ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, ‘मैंने तुम्हें गले लगाया और चूमा।’ करण हँसा और कहा, ‘ओह, और मुझे तुमसे गले मिलने और चूमने पर बहुत अच्छा लगना चाहिए, है न?’ लेकिन यश ने बात खत्म नहीं की – उसने अपने पिता की सिग्नेचर सेल्फी स्टाइल और उनके मुंह बनाने पर चुटकी ली। ‘अगले साल, तुम मुझे क्या देने वाले हो, यश?’ करण ने पूछा। ‘मुझे लगता है कि तुम्हें नए कपड़े और नई अलमारी की ज़रूरत है’, यश ने कहा। बस बात को समझाने के लिए उसने कहा, ‘और हमें लगता है कि तुम्हें सेल्फी लेना बंद कर देना चाहिए।’ इतना ही नहीं यश यहीं पर नहीं रुका और यहां तक कह दिया कि आपको सेल्फी के साथ पाउट बनाना भी बंद कर देना चाहिए। यश की इन बातों को सुनकर करण जौहर भी शर्मा गए और वीडियो बंद कर दिया। 

2017 में पिता बने थे करण जौहर

करण जौहर ने 7 फरवरी, 2017 को सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर का स्वागत किया। यश का नाम करण के दिवंगत पिता यश जौहर के सम्मान में रखा गया था, जो एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे, जबकि रूही का नाम करण की मां हीरू जौहर के नाम का एक मजेदार रूपांतर है। सोनम कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, त्रिपती डिमरी और मनीष मल्होत्रा ​​सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने करण के जन्मदिन पर प्यार बरसाया। करण अपनी 2023 की रोमांटिक कॉमेडी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता के बाद अगली एक्शन फिल्म का निर्देशन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक निर्माता के रूप में, उनकी स्लेट में धड़क 2, नागज़िला और तू मेरी मैं तेरा शामिल हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *