सिर्फ 3 साल का था बेटा, पहली पत्नी से तलाक के बाद बिखर गया एक्टर का संसार, 4 साल बाद फिर आई प्यार की बहार


pankaj kapur supriya pathak
Image Source : INSTAGRAM
पंकज कपूर और सुप्रीया पाठक।

एक सच्चा कलाकार वही होता है जिसके लिए अभिनय का माध्यम मायने नहीं रखता। चाहे मंच हो, टेलीविजन हो, फिल्में हों या ओटीटी, एक संपूर्ण कलाकार हर जगह अपनी मौजूदगी से किरदार में जान डाल देता है। पंकज कपूर ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं। उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं, फिर भी कोई उन्हें ‘करमचंद’ के रूप में जानता है, कोई ‘ऑफिस ऑफिस’ के मुसद्दीलाल के रूप में और कोई उन्हें विशाल भारद्वाज की ‘मकबूल’ के अब्बाजी के रूप में याद करता है। 

जन्म और करियर की शुरुआत

29 मई 1954 को जन्मे पंकज कपूर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अभिनय की पढ़ाई की। थिएटर में उनका योगदान अतुलनीय रहा है-वे एक शानदार अभिनेता, निर्देशक और लेखक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। आज भी वे थिएटर से गहराई से जुड़े हुए हैं। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म ‘आरोहण’ से हुई थी। इसके बाद उन्होंने टेलीविज़न और सिनेमा दोनों में कई यादगार किरदार निभाए। उन्होंने हर रोल में ऐसा अभिनय किया कि किरदार अमर हो गया – चाहे वह गंभीर पंडितजी हों, मजाकिया मुसद्दीलाल या खौफनाक अब्बाजी। पंकज कपूर के नाम एक फिल्मफेयर अवॉर्ड और तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हैं। उनकी एक्टिंग में सहजता, गहराई और एक खास किस्म की सादगी है जो उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग बनाती है।

यहां देखें पोस्ट

नीलिमा अजीम से पहली शादी

पर्सनल लाइफ में भी पंकज कपूर की कहानी कम दिलचस्प नहीं रही। जब वे 19 साल के थे, उन्होंने एनएसडी में दाखिला लिया, जहां उनकी मुलाकात नीलिमा अजीम से हुई। नीलिमा उस वक्त कथक की स्टूडेंट थीं। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर 1979 में दोनों ने शादी कर ली। दो साल बाद उनके बेटे शाहिद कपूर का जन्म हुआ। हालांकि कुछ सालों बाद उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं और साल 1984 में दोनों का तलाक हो गया। जब दोनों का तलाक हुआ तो शाहिद की उम्र सिर्फ तीन साल थी। मां-बाप के अलग होने से न सिर्फ परिवार बिखरा बल्कि शाहिद की लाइफ भी आसान नहीं रह गई।

यहां देखें पोस्ट

सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी

पहली शादी टूटने के चार साल बाद पंकज कपूर की जिंदगी में अभिनेत्री सुप्रिया पाठक आईं। दोनों की मुलाकात 1986 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। साथ काम करने से नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। सुप्रिया शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन पंकज कुछ समय लेना चाहते थे। आखिरकार साल 1989 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि सुप्रिया की मां इस रिश्ते के लिए पहले राजी नहीं थीं, लेकिन समय के साथ परिवार भी मान गया। इस शादी से एक बेटी सना कपूर और एक बेटा रुहान कपूर हैं। पंकज और सुप्रिया आज भी एक मजबूत, समझदार और कला-संवेदनशील दंपति के रूप में जाने जाते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *