जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, LeT के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद


Shopian let terror associates arrested
Image Source : INDIA TV
शोपियां में लश्कर के आतंकी गिरफ्तार।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में  LeT के दो हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। शोपियां में गिरफ्तार किए गए लश्कर के इन आतंकियों के नाम इरफान और उजैर हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कब्जे से 2 एके-56, 4 मैग्जीन, 102 जिंदा कारतूस, 2 हैंड ग्रेनेड, कैश, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और आधार कार्ड जब्त किया है।

कैसे पकड़े गए आतंकी?

लश्कर के इन आतंकियों को को पकड़ने के लिए 44RR और 178 Bn CRPF द्वारा विशेष इनपुट के बाद SOG शोपियां द्वारा बसकुचन में एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। आतंकियों को पकड़ने से पहले इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था। पास के एक बाग में आतंकवादियों की आवाजाही देखी गई थी। सुरक्षाबलों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण दो लश्कर हाइब्रिड आतंकवादियों-इरफान बशीर और उजैर सलाम ने सरेंडर कर दिया और इस कारण संभावित मुठभेड़ टल गई।

आतंकियों के पास से ये चीजें बरामद

• 02 AK-56 राइफलें


• 04 मैगजीन

• 102 राउंड (7.62×39mm)

• 02 हैंड ग्रेनेड

• 02 पाउच

• ₹5400 नकद

• 01 मोबाइल फोन

• 01 स्मार्टवॉच

• 02 बिस्किट पैकेट

• 01 आधार कार्ड

आतंकियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। इस बारे में आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: इस साल अमरनाथ यात्रा कैसी रहेगी, कैसा रहेगा प्रबंध? CM उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी, 38 दिनों का आयोजन

कौन हैं असिस्टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान चौकी से खदेड़ दी थी पाकिस्तानी सेना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *