जम्मू की मृगु सांबियल ने CDS 2024 में बनी टॉपर, कड़ी मेहनत से हासिल की दूसरी रैंक; अब बनेंगी सेना में अधिकारी


मृगु सांबियल
Image Source : INDIA TV
मृगु सांबियल

हाल ही में सीडीएस 2 का रिजल्ट जारी हुआ, इसमें  574 उम्मीदवार पास हुए। इन्हीं में से एक नाम जम्मू की मृगु सांबियल का भी है। जम्मू की मृगु सांबियल ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की। मृगु सांबियल ने इस उपलब्धि के साथ न केवल जम्मू-कश्मीर का गौरव बढ़ाया, बल्कि भारतीय सेना में अधिकारी बनने का अपना सपना भी साकार किया है।

परिवार से मिला देशभक्ति का जज्बा

मिली जानकारी के मुताबिक, मृगु जम्मू के सैनिक कॉलोनी की निवासी हैं और उनकी यह सफलता क्षेत्र के लिए चर्चा का विषय बन गई है। मृगु में देश सेवा का जज्बा परिवार की गौरवशाली परंपरा से आया है। उनके पिता जतिंदर सिंह खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। वहीं, उनके दादा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि परदादा महाराजा हरि सिंह की रिसाला फोर्स का हिस्सा रहे हैं।

अपनी मेहनत को बताया सफलता का श्रेय

मृगु ने बताया कि मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि ने मेरे अंदर देशभक्ति और अनुशासन की भावना को और मजबूत किया। मृगु ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और अनुशासित जीवनशैली को दिया। उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखती थी। घर में वर्दी और देश सेवा का माहौल देखकर यह जुनून और गहरा हुआ। CDS की तैयारी के लिए मैंने रोजना नियमित पढ़ाई और आत्म-अनुशासन पर ध्यान दिया। यह उपलब्धि मेरे लिए शुरुआत है, असली चुनौती तो अब शुरू होगी।

माता-पिता ने भी जताया गर्व

परिवार में मृगु की इस उपलब्धि से उत्साह का माहौल है। उनके पिता जतिंदर सिंह ने गर्व जताते हुए कहा, “मृगु ने पूरे परिवार और जम्मू-कश्मीर का सिर ऊंचा किया है।” मां अनीता ने भी बेटी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत का फल है।मृगु सांबियल

Image Source : INDIA TV

परिवार के साथ मृगु सांबियल

क्या है सीडीएस परीक्षा?

जानकारी दे दें कि CDS परीक्षा, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस कठिन परीक्षा में मृगु का टॉप रैंक हासिल करना उनकी प्रतिभा और समर्पण को दिखाता है। जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आम लोगों तक, सभी ने मृगु को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

(जम्मू से राही कपूर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

कब जारी होगा नीट यूजी का प्रोविजनल आंसर-की? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए JoSAA काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जून से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *