
अमेरिका ने सीरिया में फिर खोला अपना दूतावास।
दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण राजनयिक संकेत देखने को मिला, जब वर्षों से बंद पड़े अमेरिकी राजदूत के आवास पर एक बार फिर अमेरिकी ध्वज फहराया गया। यह घटना अमेरिका और सीरिया की नई सरकार के बीच सुधरते रिश्तों की ओर इशारा करती है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, अब तक तुर्की में अमेरिकी राजदूत और अब सीरिया के लिए विशेष दूत बनाए गए टॉम बैरक ने इस दूतावास का औपचारिक उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि अमेरिका ने 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद दमिश्क स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया था। इसके बाद आतंकी गतिवधियों के चलते सीरिया और मौजूदा कार्यवाहक राष्ट्रपति अल-शरा पर कई तरह का प्रतिबंध लगा दिया था। मगर हालिया घटनाएं दोनों देशों के संबंधों में धीरे-धीरे आ रहे बदलाव को दर्शा रही हैं।
सीरिया पर अमेरिका ने बदली रणनीति
वाशिंगटन शुरुआत में सीरिया के नए नेतृत्व को लेकर सतर्क था। वर्तमान सरकार का नेतृत्व अहमद अल-शरा कर रहे हैं, जो पहले एक इस्लामी विद्रोही समूह के नेता थे, जिसे अमेरिका अब भी एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करता है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अहमद अल-शरा के बीच रियाद में मुलाकात हुई थी, जिसे एक कूटनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका ने असद शासन के तहत लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना शुरू कर दिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग का बयान
बृहस्पतिवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी कर टॉम बैरक की नियुक्ति की पुष्टि की। बयान में कहा गया, “टॉम समझते हैं कि सीरिया के साथ मिलकर काम करने से कट्टरपंथ को रोकने, संबंधों को बेहतर बनाने और पश्चिम एशिया में शांति लाने की व्यापक संभावनाएं हैं। साथ मिलकर हम अमेरिका और पूरी दुनिया को एक बार फिर सुरक्षित बना सकते हैं।” (एपी)