फरीदाबाद की जेल में हुआ गजब कांड, जिसे बेल मिली वह जेल में ही रह गया, रेप का आरोपी रिहा


Faridabad jail error, rape accused released by mistake
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL
जेल प्रशासन ने किसी के बदले किसी और को रिहा कर दिया।

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित नीमका जेल में एक हैरान करने वाली गलती हो गई। 2 कैदियों और उनके पिताओं के नाम एक जैसे होने के कारण गलत कैदी को रिहा कर दिया गया। रेप के गंभीर अपराध में बंद नितेश पांडे को छोड़ दिया गया, जबकि रिहा होने वाला दूसरा नितेश था, जिस पर सिर्फ घर में घुसने और मारपीट का इल्जाम था। बता दें कि दोनों कैदियों के नाम नितेश और उनके पिताओं के नाम रविंदर हैं, और ये एक ही जेल में बंद थे।

किन मामलों में हुई थी दोनों की गिरफ्तारी?

27 साल के नितेश पांडे को अक्टूबर 2021 में 9 साल के एक बच्चे के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दूसरी तरफ, 24 साल का दूसरा नितेश, जिसका सरनेम नहीं है, पिछले रविवार को घर में घुसने और मारपीट के इल्जाम में जेल भेजा गया था। इस दूसरे नितेश को फरीदाबाद कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने सोमवार को जमानत दे दी थी। लेकिन, जेल प्रशासन ने गलती से नितेश पांडे को रिहा कर दिया, जो मंगलवार को रिहा होने वाला नहीं था।

जेल प्रशासन की यह गलती बड़ी क्यों?

हैरानी की बात यह है कि दोनों के नाम एक जैसे होने के बावजूद, नितेश पांडे का सरनेम मौजूद था, जबकि दूसरे कैदी का कोई सरनेम नहीं था। ऐसे में जेल प्रशासन से इस तरह की गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती। वैसे भी, किसी कैदी को जेल से रिहा करने से पहले तमाम तरह की जांच की जाती है। जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट विक्रम सिंह ने कहा, ‘हमने सदर पुलिस स्टेशन में नितेश पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है कि उसने अपनी पहचान छुपाकर रिहाई हासिल की।’ दूसरी ओर, सदर पुलिस स्टेशन के SHO उमेश कुमार ने भरोसा दिलाया कि नितेश पांडे जल्द ही गिरफ्त में होगा और उसकी तलाश शुरू हो गई है। (पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *