
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आज के दौर में आपको लगभग हर वर्ग के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। कुछ रील देखने के लिए सोशल मीडिया पर जाते हैं तो कई सारे लोग रील बनाने के लिए सोशल मीडिया पर हैं। बच्चे हों, बड़े हों या फिर अंकल और आंटी के उम्र के लोग हों, हर किसी को रील बनाने का शौक हो गया है और वो लोग रील बना भी रहे हैं। कुछ लोगों के रील ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचते हैं और फिर वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी कई वायरल रील्स या फिर वीडियो देखे ही होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक अंकल और आंटी पार्क में हैं। वहीं पार्क में खड़े अंकल आंटी से पूछते हैं, ‘घर में सब खैरियत है, तुम ठीक हो?’ इसके जवाब में आंटी पूछती हैं, ‘तुम ठीक हो?’ बस यह सुनते ही अंकल गाना गाने लगते हैं। वो ‘मेरा हाल बुरा है लेकिन तुम कैसी हो, लिखना’ गाने लगते हैं। इसके बाद एक लाइन असली गाने का वीडियो में सुनने को मिलता है। वीडियो में बस इतना ही है मगर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अलग-अलग अकाउंट से इस वीडियो को खूब पोस्ट किया जा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर flirting.lines नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रुला दिया न अंकल।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 61 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अंकल काफी दुखी हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- तुम दोनों का हाल बुरा है चाचा। तीसरे यूजर ने लिखा- बॉर्डर से उस पार। चौथे यूजर ने लिखा- अरे भाई अंकल को जू में बंद कर दिया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई इन लोगों का अलग ही चल रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कौन कहता पुलिस टाइम पर नहीं आती! वायरल Video एक बार आप भी देखिए, जरूर आएगी हंसी
मैच देखने पहुंची महिला हुई वायरल, फोटो देख RCB फैंस भी हो जाएंगे हैरान