
रोहित शर्मा
Rohit Sharma Record in IPL: रोहित शर्मा ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, जो काम आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया, वो काम रोहित शर्मा ने करके दिखा दिया है। रोहित शर्मा को एलिमिनेटर में भले ही दो जीवनदान मिले हों, लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज में जरा सी भी ढील नहीं दी। रोहित शर्मा ने ऐसी कड़ाकेदार बल्लेबाजी की, जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया।
रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में कितने सिक्स लगाए हैं?
आईपीएल एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ है। इस मैच में रोहित शर्मा को शुरुआत में जीवनदान मिल गया। उन्हें पहले तीन रन और इसके बाद 12 रन पर जीवनदान मिला। इसके बाद रोहित शर्मा ने कोई मौका नहीं दिया और लगातार रन बनाते ही चले गए। रोहित शर्मा ने जैसे ही मुकाबले में दो छक्के लगाए, इसके साथ ही वे आईपीएल में 300 सिक्स लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने केवल 142 आईपीएल मैच खेलकर ही 357 सिक्स लगाने का काम किया है। वे इतने आगे हैं कि दूसरे किसी बल्लेबाज को उनकी बराबरी के लिए कुछ वक्त लगेगा। इस बीच अब रोहित शर्मा ने भी 300 सिक्स का मुकाम छू लिया है। ये रोहित शर्मा का आईपीएल में 272वां मुकाबला है। हालांकि जल्द ही विराट कोहली भी 300 सिक्स पूरे कर सकते हैं। कोहली अब तक 266 आईपीएल मैच खेलकर 291 सिक्स लगा चुके हैं, यानी उन्हें केवल 9 ही सिक्स चाहिए। जो शायद इस साल तो नहीं, लेकिन अगले साल जरूर पूरे हो जाएंगे।
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कितने रन बनाए हैं?
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने सात हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं। जो अब तक 266 मुकाबले खेलकर 8618 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने अपने 272वें मुकाबले में सात हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले तक रोहित के नाम 6976 रन थे, जो अब सात हजार के पार चले गए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में दो शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं। अब देखना होगा कि वे कितने और रन इस साल के आईपीएल में रन बनाने में कामयाब होते हैं। आईपीएल में सात हजार रन पूरे करने वाले वे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।