
श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग
पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में आरसीबी की टीम के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह फाइनल के लिए सीधे अपनी जगह को पक्की करने से चूक गए। अब पंजाब किंग्स की टीम को क्वालीफायर-2 मैच खेलना होगा जहां यदि वह जीत हासिल करते हैं तो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। क्वालीफायर-1 मैच में पंजाब किंग्स टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही जिसमें उन्होंने 50 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। टॉप-5 बल्लेबाजों में से चार दहाई का आंकड़ा तक पार करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है, जो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं अय्यर और रिकी पोंटिंग का एक वीडियो भी इस मैच का खूब वायरल हो रहा है।
अय्यर के आउट होते ही डग आउट छोड़ ड्रेसिंग रूम पहुंचे पोंटिंग
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जब पंजाब किंग्स की टीम ने 27 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया तो उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन जोश हेजलवुड की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को खेलने के प्रयास में अय्यर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी के लिए ये एक बड़ा विकेट था क्योंकि इस सीजन अय्यर का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं जब श्रेयस अय्यर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम के अंदर पहुंचे तो उसी दौरान डग आउट में बैठे पंजाब किंग्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी काफी गुस्से में डग आउट छोड़कर ड्रेसिंग रूम के अंदर जाते हुए दिखाई दिए। दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो भी सामने आया जिसमें पोटिंग साफतौर पर अय्यर काफी नाखुश से दिखाई दिए।
अब पंजाब किंग्स के सामने करो या मरो की स्थिति
क्वालीफायर-1 मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के सामने अब करो या मरो की स्थिति है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर-1 की पोजीशन पर खत्म करने वाली पंजाब किंग्स की टीम अब क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलेगी जिसमें उनके सामने जीत ही एकमात्र विकल्प होगा क्योंकि यदि वह उस मैच में हार का सामना करते हैं तो उसी के साथ उनके लिए सीजन भी खत्म हो जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम का सामना क्वालीफायर-2 मुकाबले में किस टीम से होगा इसका फैसला 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के परिणाम से होगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 में बड़ा ट्विस्ट: पंजाब तो बच गई, अब कौन सी टीम फाइनल से पहले होगी बाहर
तो क्या अब RCB बनेगी आईपीएल चैंपियन, इतिहास के आंकड़े भी दे रहे हैं यही गवाही