23 साल की हीरोइन ने डेब्यू फिल्म से मचाया तहलका, स्टारकिड पर भी पड़ीं भारी, टीजर रिलीज होते ही सर्च में बढ़ा नाम


Aneet Padda
Image Source : INSTAGRAM
अनीत पड्डा

बॉलीवुड में बीते 5 साल स्टारकिड्स के डेब्यू फिल्मों के नाम रहे हैं। इनमें से स्टारकिड्स की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। वहीं कुछ स्टारकिड्स फ्लॉप फिल्मों के बाद भी फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अब इस साल एक और स्टारकिड फिल्मी दुनिया में बतौर हीरो अपनी धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहा है। ये स्टारकिड कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे है। अहान की बतौर हीरो डेब्यू फिल्म ‘सैंयारा’ का आज यानी शुक्रवार को टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के टीजर रिलीज होते ही फिल्मी की हीरोइन के नाम की चर्चा तेज हो गई है। इस फिल्म की हीरोइन महज 23 साल की हैं और बतौर हीरोइन डेब्यू से पहले ही सुर्खियां बटोरने लगी हैं। इस हीरोइन का नाम है अनीत पड्डा और अब बड़ी स्क्रीन पर धूम मचाने की तैयारी कर रही हैं। 

कौन हैं अनीत पड्डा?

महज 23 साल में ही बॉलीवुड की लीड हीरोइन बनीं अनीत पड्डा की बतौर हीरोइन ये पहली फिल्म होने वाली है। अनीत पड्डा इससे पहले फिल्म ‘सलाम वैंकी’ में नंदिनी का एक अहम किरदार निभाया था। अनीत की ये फिल्म काफी पॉपुलर रही थी और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफें हुई थीं। अनीत ने साल 2022 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अनीत का जन्म साल 2002 में पंजाब में हुआ था और बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया की शौकीन रही हैं। अब अनीत महज 23 साल में बॉलीवुड हीरोइन बन गई हैं। अनीत के टीजर में दमदार सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। साथ ही अनीत के किरदार और अदाओं को भी फैन्स का प्यार मिला है। कुछ फैन्स ने यहां तक कह दिया कि अनीत अपने हीरो स्टारकिड अहान पांडे पर भी भारी पड़ रही हैं। 

भाई के डेब्यू से खुश हैं अनन्या पांडे

वहीं फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे जल्द ही अपना डेब्यू करने वाले हैं। यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सैंयारा’ को लेकर अनन्या पांडे भी काफी उत्साहित हैं। अनन्या ने भी अपने भाई के डेब्यू पर खुशी जाहिर की है। अहान पांडे बीते कुछ समय से यशराज फिल्म्स के साथ अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे थे। अब अहान जल्द ही बतौर हीरो अपनी पहली फिल्म सैंयारा में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *