7200mAh की बैटरी, ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन के साथ Realme Neo7 Turbo हुआ लॉन्च, जानें कीमत


realme, Realme Neo7 turbo, Realme Neo7 turbo Launch, Realme Neo7 turbo Features
Image Source : फाइल फोटो
लॉन्च हुआ रियलमी का धमाकेदार स्मार्टफोन।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अपने फैंस के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Neo7 turbo है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में बेहद यूनिक डिजाइन में पेश किया है।  इस स्मार्टफोन में नथिंग स्मार्टफोन की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लैस किया है। 

आपको बता दें कि रियलमी ने Realme Neo7 turbo को फिलहाल अभी अपने होम मार्केट में ही पेश किया है लेकिन, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है। अगर आप फ्लैगशिप फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं। आइए आपको इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Realme Neo7 Turbo की कीमत

Realme Neo7 turbo को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज, 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज मिलती है। 

12GB+256GB स्टोरेज के लिए आपको करीब 23,710 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 16GB+256GB के लिए करीब 27,270 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 12GB+512GB के लिए करीब 29,650 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं इसके टॉप वेरिएंट यानी 16GB रैम और 512GB के लिए करीब 32,025 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Realme Neo7 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Realme Neo7 Turbo में 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। 
  2. डिस्प्ले में 2800×1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  3. Realme Neo7 Turbo में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया गया है।
  4. इस स्मार्टफोन मे आपोक 16GB तक की रैम और 1TB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
  5. Realme Neo7 Turbo में आपको UDS 4.0 की स्टोरेज दी गई है।
  6. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। 
  7. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है 50+8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio के दो सस्ते छुपारुस्तम प्लान, 336 के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की टेंशन होगी खत्म





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *