डेब्यू से पहले इस 100 करोड़ी सीरीज में काम कर चुके हैं अनन्या पांडे के लाडले भाई, विक्की कौशल की तरह हुई शुरुआत


Ahaan Pandey
Image Source : INSTAGRAM
अहान पांडे

बॉलीवुड की हीरोइन बन चुकी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे भी अब डेब्यू के लिए तैयार हैं। अहान की फिल्म ‘सैंयारा’ का आज टीजर रिलीज हो गया है। अहान की ये बतौर हीरो डेब्यू फिल्म रहने वाली है। फिल्म में अहान के साथ बतौर हीरोइन अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अहान अपने डेब्यू से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 100 करोड़ी बजट वाली सीरीज में काम कर चुके हैं। इस सीरीज का नाम था ‘द रेलवे मैन’ और ये ओटीटी की दुनिया की हिट सीरीज में गिनी जाती है। इस सीरीज में अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म में भी किया काम

बता दें कि अहान पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अहान के चाचा चंकी पांडे भी बॉलीवुड स्टार हैं और लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं। अब अनन्या के बाद उनके भाई अहान भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। सैंयारा फिल्म से डेब्यू कर रहे अहान ने इससे पहले कई साल तक फिल्मी दुनिया का गणित समझा है और खुद इसकी तैयारी की है। अहान बीते कुछ साल से यशराज फिल्म्स के साथ जुड़े हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम सीखते रहे हैं। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिरकी अली’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था और इसमें अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म रॉकऑन-2 में भी अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद अहान पांडे लगातार फिल्मों की दुनिया को करीब से देखते रहे और साल 2023 में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में भी एडी के तौर पर काम किया। 

विक्की कौशल की तरह की शुरुआत

बता दें कि वर्तमान सुपरहिट हीरो विक्की कौशल ने भी अपने करियर की शुरुआत ऐसे ही की थी। विक्की कौशल ने डेब्यू से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कुछ फिल्मों में काम किया और उनका गणित समझा। बाद में खुद बतौर हीरो पर्दे पर आए और छा गए। अब अहान भी अपनी बहन अनन्या पांडे की तरह बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। इसके लिए अहान बीते कुछ समय से लगातार यशराज फिल्म्स के साथ जुड़े थे और तैयारी कर रहे थे। अब अहान की फिल्म सैंयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *