गोरखपुर: CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना, कार से टक्कर के बाद बाइक सवार चार युवक कई फीट ऊपर उछले, चारों की मौत


Gorakhpur accident
Image Source : INDIA TV
सड़क हादसे में कार-बाइक के परखच्चे उड़े

उत्तर प्रदेश के गौरखपुर में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई। पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक हवा में कई फीट ऊपर उछल गए थे। नीचे गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल पहुंचने तक तीन युवकों की मौत हो गई थी। वहीं, उचित इलाज के अभाव में चौथे व्यक्ति की भी मौत हो गई।

हादसे में कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए। बाइक का हैंडल और सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, कार के बोनट को भारी नुकसान हुआ है। कार का ड्राइवर हादसे के बाद कार छोड़कर फरार हो गया। 

गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर हादसा

हादसा बड़हलगंज इलाके में गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर हुआ। सिधुआपार गांव के पास एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर जोरदार टक्कर हो गई। कार में ड्राइवर के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के होने की सूचना नहीं है, लेकिन बाइक में चार लोग सवार थे और चारों की मौत हो गई। मृतकों में राहुल, सुनील, प्रदुम्न और अरविंद शामिल हैं। चारों एक ही गांव के रहने वाले थे और एक ही बाइक (अपाचे) पर सवार होकर अपने घर सिधुआपार के गरथौली टोले की ओर लौट रहे थे। इनकी बाइक को शहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार

हादसे में मारे गए चार युवक एक ही बाइक से फोरलेन के रास्ते घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हाइवे पार कर सिधुआपार जाने के लिए मुड़े, उसी समय गोरखपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील, प्रदुम्न और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही राहुल की भी मौत हो गई। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया। बड़हलगंज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

(गोरखपुर से राज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *