अदनान सामी का पासपोर्ट क्यों रिन्यू नहीं करना चाहता था पाकिस्तान? सिंगर ने ‘आप की अदालत’ में दिया जवाब


Aap Ki Adalat, Aap Ki Adalat New, Adnan Sami Interview
Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में अदनान सामी।

Adnan Sami in Aap Ki Adalat: अपने गीतों से दुनियाभर के फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले गायक और संगीतकार अदनान सामी ने शनिवार को कहा कि किस तरह उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट रिन्यू नहीं हुआ और वहां की इस्टैब्लिशमेंट उन्हें अपने फंदे में लेना चाहती थी। इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत’ में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पासपोर्ट के लिए रिक्वेस्ट भेजने के कई दिन बाद तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला था। सामी ने पूरे शो के दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए।

पासपोर्ट रिन्यू को लेकर सामी के पास क्यों नहीं आया जवाब?

अदनान सामी ने कहा, ‘मेरा इंडियन वीजा रिन्यू होना था और उसके पहले मेरा पाकिस्तानी पासपोर्ट रिन्यू होना था। मैंने पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए रिक्वेस्ट भेजी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जब मैंने पाकिस्तान में इस बारे में बात की तो पता चला कि ये (पाकिस्तान की इस्टैब्लिशमेंट) मेरा पासपोर्ट रिन्यू नहीं करने वाले। पाकिस्तान से कुछ लोगों ने बताया कि वे चाहते हैं कि मुझे वीजा भी न मिले और मुझे पाकिस्तान वापस जाना पड़े।’ सामी ने कहा कि पाकिस्तान में उनके शुभचिंतकों ने कहा कि पाकिस्तान वापसी के बाद उनके साथ क्या होगा उन्हें नहीं पता, और यह काफी डराने वाली बात थी।

‘एक आर्टिस्ट ऑडियंस के लिए तरस रहा होता है’

सामी से जब पूछा गया कि कई लोग कहते हैं कि उन्होंने ज्यादा पैसे कमाने के लिए भारत की नागरिकता ली, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘मैं एक बहुत प्रिविलिज्ड फैमिली से ताल्लुक रखता हूं। ऊपर वाले की कृपा से मैं एक ऐसे परिवार में पैदा हुआ जहां सबकुछ था। पैसे का मुझे कभी लालच नहीं रहा। मैंने पाकिस्तान में करोड़ों की जायदाद छोड़ दी। भारत आने के बाद मुझे दोबारा से सबकुछ शुरू करना पड़ा। एक आर्टिस्ट ऑडियंस के लिए तरस रहा होता है। एक आर्टिस्ट की खुराक ऑडियंस होती है। पाकिस्तान में भी मुझे बहुत प्यार मिला, लेकिन हर कोई एक विस्तार चाहता है।’ सामी ने कहा कि भारत में कलाकारों की लोकप्रियता में कई गुने का इजाफा होता है।

इंटरव्यू के दौरान क्यों इमोशनल हुए अदनान सामी?

सामी ने ‘आप की अदालत’ में यह भी बताया कि पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें अलग-अलग मौकों पर किस तरह परेशान किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बेहद इमोशनल होकर  बताया कि अपनी मां के इंतकाल के बाद वह उनके जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें वीजा ही नहीं दिया गया। सामी ने इस शो में इस सवाल का भी जवाब दिया कि आखिर पाकिस्तान की एयरफोर्स के एक अफसर का बेटा होने के बावजूद उन्होंने भारतीय बनना क्यों चुना। उन्होंने पूरे शो में कई ऐसी बातें बताई जो पहले शायद ही कभी सुनी गई थीं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *