
एलन मस्क की आंख में चोट के निशान
अमेरिकी बिजनेसमैन ‘टेस्ला’ और ‘स्पेसएक्स’ के सीईओ एलन मस्क हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। मस्क ने उस समय अटकलों को जन्म दे दिया, जब वह शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस मे पहुंचे। इस दौरान मस्क अपनी विदाई समारोह में काली आंख के साथ पहुंचे थे। मस्क की आंख में गहरी चोट का निशान साफ दिख रहा था।
मस्क ने खास अंदाज में दिया जवाब
जब उनसे आंख में पड़े काले निशान के बारे में मीडिया के लोगों ने पूछा तो मस्क ने बड़े ही खास अंदाज में इसका जवाब दिया। अमेरिकी कारोबारी मस्क ने कहा कि उनके बेटे ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा था।
बेटे के साथ कर रहे था मस्ती- मस्क
53 वर्षीय एलन मस्क से जब पत्रकारों ने इस मामले और भी जानना चाहा तो उन्होंने कहा, ‘मैं बस लिटिल एक्स (छोटे बेटे) के साथ मस्ती कर रहा था। मैंने कहा, ‘आगे बढ़ो और मेरे चेहरे पर मुक्का मारो। उसने ऐसा ही किया।’
उस समय ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ- ट्रंप
इसके साथ ही मस्क ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, ‘तब पता चला कि मुझे 5 साल का बच्चा भी आपके चेहरे पर मुक्का मार रहा है।’ इसके बाद मस्क ने कहा, ‘उस समय मुझे ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ था, लेकिन मुझे लगता है कि यह चोट है।’
ट्रंप ने मस्क के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला बॉस के तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में अंतिम दिन को चिह्नित करने के लिए मस्क के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की थी। मस्क ने नौकरी से बढ़ती निराशा व्यक्त की थी, लेकिन कहा कि वह हमेशा ट्रंप एक ‘मित्र और सलाहकार’ बने रहेंगे।
मस्क ने ट्रंप प्रशासन से दिया है इस्तीफा
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे एलन मस्क ने संघीय खर्च में कटौती और नौकरशाही में सुधार के प्रयासों के बाद पद छोड़ दिया था। एलन मस्क ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। उन्होंने हाल में संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और ‘स्पेसएक्स’ के कारोबार पर ध्यान देंगे।