
आज है ऑपरेशन शील्ड
Operation Shield: ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान कभी भी नापाक हरकतों को अंजाम दे सकता है। ऐसे में भारत के सरहदी राज्यों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने ऑपरेशन शील्ड शुरू किया है। आज नागरिक सुरक्षा की दूसरी मॉकड्रिल ऑपरेशन शील्ड होगी।
मॉक ड्रिल में ये लोग होंगे शामिल
यह मॉक ड्रिल पाकिस्तान से सटे सभी पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी। इनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात और चंडीगढ़ शामिल हैं। मॉक ड्रिल के दौरान NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस, रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका रहेगी। साथ ही सिविल डिफेन्स वार्डन, स्वयंसेवक, स्थानीय प्रशासन, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस और स्काउट्स शामिल होंगे।
आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का जायजा
इस मॉक ड्रिल का मकसद बॉर्डर एरिया के राज्यों में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों की जांच करना है। साथ ही लोगों को दुश्मन के विमानों, ड्रोनों, मिसाइल से होने वाले हवाई हमलों का सामना करने के तरीके सिखाए जाएंगे।
ऑपरेशन शील्ड को लेकर पाकिस्तान की नींद उड़ी
ऑपरेशन सिंदूर से तबाह हो चुका पाकिस्तान एक बार फिर दहशत में है। शहबाज की फौज इतनी खौफ में है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि अब भारत क्या करेगा? क्योंकि पीएम मोदी ने कानपुर की रैली में जो ऐलान किया है, उससे पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।
सिविल डिफेंस की होगी मॉक ड्रिल
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ तैयारियों की एक नई लड़ाई शुरू की है। भारत में आतंकवाद और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए आज ऑपरेशन शील्ड के तहत सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल होगी। ये ड्रिल किसी पर हमला करने का नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए है।
आज फिर से एयर रेड सायरन बजेगा
आज भारत की ऑपरेशन शील्ड को देखकर पाकिस्तान में मुनीर की फौज खौफ में आ जाएगी। पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में ये मॉक ड्रिल की जाएगी। आज एक बार फिर से एयर रेड सायरन बजेगा। सीमावर्ती के शहरों में ब्लैक आउट किया जाएगा। अचानक से हमले जैसे हालात बनेंगे। इन सबसे निपटने के लिए आम लोगों को तैयार किया जाएगा।
दुश्मन की हर हरकत के बारे में बताया जाएगा
ऑपरेशन शील्ड की मॉक ड्रिल के दौरान NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस, रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले की सक्रिय भूमिका रहेगी। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को दुश्मन की हर हरकत, अटैक और उसके बाद के उपाय के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आम लोगों और प्रशासन के बीच तालमेल
ऑपरेशन शील्ड के दौरान नकली हमले, आपदा स्थिति, विस्फोट, गैस लीक, आगजनी और सामूहिक घुसपैठ जैसी परिकल्पनाओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें स्थानीय नागरिकों की भी भागीदारी कराई जाएगी ताकि संकट के हालात में आम लोगों और प्रशासन के बीच तालमेल को परखा जा सके।
भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी ऑन
भारत के ऑपरेशन शील्ड का मकसद दुश्मन के हर हमले से निपटने के लिए खुद को तैयार करना है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को इंडियन आर्मी ने सबक तो सिखा दिया है, लेकिन वो कब तक शांत रहेगा? इस पर यकीन से कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए भारत अपनी तैयारियों में जुटा है, क्योंकि अगर अबकी बार पाकिस्तान ने नापाक हरकत की तो फिर पाकिस्तान का इतिहास, भूगोल सब बदल जाएगा। क्योंकि भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी ऑन है।