
‘आप की अदालत’ में अदनान सामी
Aap Ki Adalat: देश के चर्चित और लोकप्रिय टीवी शो ‘आप की अदालत’ में आज के मेहमान होंगे पाकिस्तानी से हिंदुस्तानी नागरिक बने गायक अदनान सामी। अदनान सामी एक गायक होने के साथ ही संगीतकार भी हैं। ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए अदनान सामी ने पाकिस्तान के कई राज़ खोले। पाकिस्तान ने उन्हें कैसे परेशान किया इसपर खुलकर बोले। अदनान सामी के साथ ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा।
क्यों इमोशनल हुए अदनान सामी
इस शो के दौरान एक सवाल ऐसा था जिसका जवाब देते हुए अदनान सामी इमोशनल हो गए। अदनान सामी ने कहा कि वो अपनी मां के जनाज़े में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान ने वीज़ा नहीं दिया। इसके साथ ही अदनान सामी ने पाकिस्तान के ढेर सारे चौंकाने वाले राज़ बताए। अदनान सामी पाकिस्तानी एयरफोर्स अफसर के बेटे हैं और उन्होंने भारतीय बनना क्यों चुना? इस सवाल का जवाब भी दिया।
2016 में मिली भारत की नागरिकता
बता दें कि अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से जर्नलिजम और पोलिटिक साइंस में ग्रैजुएशन किया और किंग कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। पांच साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। बाद में उन्होंने संगीत की शिक्षा जाने-माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा से ली। वर्ष 2000 में उनका अदनान का वीडियो सॉन्ग कभी तो नजर मिलाओ… और थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे काफी हिट हुआ। इसने अदनान को दुनियाभर में लोकप्रिय कर दिया। उन्होंने वर्ष 2016 में भारत की नागरिकता मिली।
‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
‘आप की अदालत’ में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।