
आप की अदालत में अदनान सामी
Aap Ki Adalat : जाने माने सिंगर अदनान सामी ने आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। रजत शर्मा ने जब पूछा कि उनपर ये इल्जाम है कि वे पैसा कमाने के लिए भारत आए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से हमारी फैमिली के पास इतने पैसे रहे कि मुझे पैसे की लालच कभी पैदा नहीं हुई। मैंने पैसे की वजह से जिंदगी में कभी कोई फैसला नहीं लिया।
लंदन से कैसे पहुंचे मुंबई?
उन्होंने कहा कि एक आर्टिस्ट की खुराक ऑडियंस होती है। जो गाने मैंने 1998 में पाकिस्तान में रिलीज किए वो वहां नहीं चल सके लेकिन वही गाने जब भारत में रिलीज हुए तो पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। उन्होंने भारत में आने की पूरी घटना बताई और कहा कि जब मेरे गाने पाकिस्तान में नहीं चले तो फिर मैंने आशा भोंसले जी से बात की और उनसे कहा कि मैं उनके साथ लंदन में गाना रिकॉर्ड करना चाहता हूं। इस पर उन्होंने कहा कि मुंबई आओ ये हिंदी म्यूजिक का कैपिटल है। फिर मैं बोरिया बिस्तर उठाकर मुंबई आ गया। आरडी बर्मन जी के घर में मुझे ठहराया। वो गाने जो वहां नहीं चले और मुंबई में रिलीज हुए तो फिर वह इतिहास बन गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा।