फुल फैमिली एंटरटेनर है ये सीरीज, IMDb पर मिली शानदार रेटिंग, आ चुके बेहतरीन 3 सीजन


panchayat
Image Source : INSTAGRAM
पंचायत

8 एपिसोड की बनी ये धांसू सीरीज ओटीटी पर अपने तीन सीजन के साथ धमाका कर चुकी है। पंचायत सीजन 3 सीरीज साल 2024 में ओटीटी पर आई थी। ‘पंचायत’ के अभी तक तीन भाग आ चुके हैं और अब लोग इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज भी लोग बिना बोर हुए इस सीरीज को हजार बार देख सकते हैं क्योंकि इसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक बहुत जबरदस्त है। इस सीरीज की कहानी वही से शुरू होती है जहां पर दूसरे पार्ट की कहानी खत्म हुई थी। इस सीरीज के तीसरे पार्ट में दिखाया गया है कि सचिव जी का ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन बाद में वह वापस गांव आ जाता है।

ओटीटी की सबसे धांसू सीरीज

‘पंचायत’ वेब सीरीज हर किसी की फेवरेट बन चुकी है। इतना ही नहीं शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने यह पॉपुलर सीरीज अभी तक न देखी हो। पिछले 3 सीजन से इस सीरीज ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। इस बीच अभिनेता जितेंद्र की पंचायत के सीजन 4 की रिलीज डेट से जुड़ा जरूरी अपडेट सामने आ गया है जिसे जानकार अपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 4’ को स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके किरदार, कहानी और डायलॉग्स आपको हंसी से लोटपोट होने पर मजबूर कर देंगे। यही कारण है जो ‘पंचायत’ ओटीटी पर भारत की सबसे शानदार वेब सीरीज भी है।

सीरीज की बेहतरीन कास्ट

बीते साल जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे सितारों से सजी मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा रिलीज किया गया था। इस सीरीज को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। ये भारत की वो सीरीज है जो प्राइम वीडियो की हिट लिस्ट में आती है। इस सीरीज को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग मिली है। ‘पंचायत’ सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है। साथ ही चंदन ने इसकी कहानी भी लिखी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *