रोहित शर्मा ने खुद को बताया किस्मतवाला, कहा – मुझे इसका पूरा फायदा उठाना था


Rohit Sharma
Image Source : INDIA TV
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने एकबार फिर से ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। आईपीएल 2025 में लीग स्टेज मुकाबलों में रोहित का प्रदर्शन बल्ले से काफी उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रोहित ने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ने के साथ 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित को उनकी इस पारी के दौरान किस्मत का भी साथ मिला जिसमें उनके कुछ कैच भी छूटे। वहीं इस शानदार पारी के लिए रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता जिसके बाद उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया।

मैं और ज्यादा अर्धशतक लगाता तो अच्छा लगता

गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा को जब उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने कहा मैंने इस सीजन अब तक सिर्फ चार फिफ्टी लगाई हैं और ज्यादा अर्धशतक लगाना अच्छा लगता। एक टीम के तौर पर हमारे लिए ये दिन काफी अच्छा रहा। मैं इस एलिमिनेटर को खेलने और इससे गुजरने और अगला कदम आगे बढ़ाने के महत्व को समझता हूं। पूरी टीम ने काफी शानदार प्रयास किया जिससे मुझे काफी खुशी भी है। जब मैं खेलता हूं, तो उस समय हर चीज को किनारे रखकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम को कैसे एक बेहतर स्थिति में पहुंचा सकता हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने टूर्नामेंट में पहले भी ऐसे शॉट खेले हैं लेकिन उसमें मैं आउट हो गया था। मैं किस्मतवाला रहा क्योंकि कुछ कैच छूट गए। कहीं न कहीं आपको किस्मत की जरूरत होती है और आज मेरे लिए वह दिन था।

मुझे किस्मत का पूरा फायदा उठाना था

एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा को किस्मत का भी पूरा साथ मिला जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे किस्मत का पूरा फायदा उठाना था और खुशी है कि मैं ऐसा करने कामयाब रहा। ओस आने के कारण गेंदबाजों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण थे लेकिन उन्होंने इसे काफी बेहतर तरीके से संभाला। वहीं रोहित शर्मा ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत करने के अनुभव पर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने कई सालों से उन्हें दूसरी तरफ से खेलते हुए देखा है और हम जानते हैं कि उन्हें इस फॉर्मेट का काफी अनुभव हासिल है।

आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहित

इस सीजन रोहित ने दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमें आईपीएल में उन्होंने कुल 21वीं बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब रोहित ने ये अवॉर्ड जीता तो उसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इस लिस्ट में अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 38 साल 219 दिन की उम्र में ये अवॉर्ड जीता था, जबकि दूसरे नंबर पर ब्रैड हॉज हैं जिन्होंने 38 साल 144 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था।

ये भी पढ़ें

जीत के बाद खुश हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित-बुमराह की तारीफ में कही ऐसी बात

इंग्लैंड पहुंचते ही इस बल्लेबाज ने अंग्रेजों को हौंक दिया, सरफराज सेंचुरी से चूके

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *