विवादों में फंसे पाकिस्तान के शोएब अख्तर, अब सिर्फ 14 दिन का है समय; भेजा गया नोटिस


शोएब अख्तर
Image Source : TWITTER
शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेट इतिहासकार, लेखक और टेलीविजन शख्सियत डॉ.नौमान नियाज ने उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को नोटिस भेजा है। सरकारी स्वामित्व वाले पाकिस्तान टेलीविजन नेटवर्क के पूर्व खेल निदेशक डॉ. नियाज ने अपने वकील के माध्यम से यह नोटिस भेजा है।

शोएब अख्तर ने पॉडरकास्ट में नौमान नियाज पर की थी टिप्पणी

शोएब अख्तर ने कथित तौर पर उनके पाकिस्तान टीम के साथ कार्यकाल के दौरान उन्हें ‘किट मैन’ बताया था। अख्तर ने एक पॉडकास्ट पर कहा कि डॉ.नियाज मूल रूप से टीम में हमारे लिए बैग और सामान ढोते थे। अख्तर जब पाकिस्तान टीम के खेलते थे तब डॉ.नियाज ने कुछ दौरों पर पाकिस्तान टीम के डेटा विश्लेषक के रूप में काम किया था। अख्तर ने टीम में कोचों और प्रबंधकों की भूमिका की आलोचना करते हुए बताया कि कैसे डॉ.नियाज खिलाड़ियों के बैग ढोने के लिए टीम में थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम में यही काम किया। मुझे उनके किसी और काम के बारे में जानकारी नहीं है।

नोटिस में 14 दिन के अंदर माफी मांगने की बात

नौमान नियाज के वकील ने इस नोटिस में 14 दिन के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई और हर्जाने का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। इन दोनों के बीच पहले भी टकराव हो चुका है। इमरान खान की सरकार के समय में डॉ.नियाज ने मामूली विवाद के बाद अख्तर को पीटीवी पर लाइव शो छोड़ने के लिए कहा था। एक मंत्री के हस्तक्षेप पर उन्होंने बाद में इस तेज गेंदबाज से माफी मांगी और दोनों ने तब विवाद सुलझा लिया था।

पाकिस्तान के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

शोएब अख्तर की गिनती दुनिया के घातक गेंदबाजों में होती है और उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उनके नाम पर 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट, 163 वनडे मैचों में 247 विकेट और 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 19 विकेट दर्ज हैं।

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *