सिपाही की हत्या के बाद से नाहल गांव में सन्नाटा, अब तक 57 गिरफ्तार, 4 का ‘हाफ एनकाउंटर’


Ghaziabad constable murder, Nahla village encounter
Image Source : PTI
नाहल गांव में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नाहल गांव में सिपाही सौरभ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इस हत्याकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 4 को ‘हाफ एनकाउंटर’ के बाद पकड़ा गया। गांव में डर का ऐसा आलम है कि लोग घरों में ताला जड़कर फरार हो गए हैं, और नाहल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

क्या है जवान की शहादत का ये पूरा मामला?

25 मई को नोएडा पुलिस शातिर बदमाश कादिर को पकड़ने गाजियाबाद जिले में पड़ने वाले नाहल गांव पहुंची थी। कादिर ने चंद मिनटों में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा कर ली। इस भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। कादिर को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें सिपाही सौरभ देशवाल शहीद हो गए और कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। अपराधी को पकड़ने आई पुलिस पर यूं पथराव और एक सिपाही की हत्या की इस वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

Ghaziabad constable murder, Nahla village encounter

Image Source : PTI

पुलिस ने अब तक 57 आरोपी पकड़े हैं जिनमें से 4 ‘हाफ एनकाउंटर’ के बाद पकड़े गए हैं।

…और पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ छेड़ी जंग

हत्याकांड के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जंग छेड़ दी। पुलिस ने 4 बदमाशों आदिल, अब्दुल, इलियास और अबरार को ‘हाफ एनकाउंटर’ के बाद पकड़ा। ये सभी गोली लगने से जख्मी हैं और अब लंगड़ाते हुए जेल की सैर करेंगे। इसके अलावा, पुलिस ने छापेमारी कर 11 और आरोपियों को धर दबोचा। हंगामा और पथराव के आरोप में 42 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कुल मिलाकर, अब तक 57 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि कई बदमाश अभी भी फरार हैं।

नाहल गांव में खौफ, पलायन का मंजर

नाहल गांव, जहां की आबादी करीब 40 हजार है, वहां अब पुलिस की कार्रवाई के खौफ से सन्नाटा छाया हुआ है। गिरफ्तारी के डर से गांव के लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। गांव के ज्यादातर घरों में ताले लटक रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा है और बमुश्किल एक-दो बुजुर्ग ही नजर आ रहे हैं। पूरे गांव में खौफ का माहौल है, और लोग पुलिस की कार्रवाई से सहमे हुए हैं। पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *