
‘आप की अदालत’ में अदनान सामी।
Adnan Sami in Aap Ki Adalat LIVE: मशहूर गायक और संगीतकार अदनान सामी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी मधुर आवाज और हिट गानों जैसे ‘भर दो झोली मेरी’ और ‘तेरा चेहरा’ जैसे हर दिल अजीज गानों के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अदनान सामी अभी ‘आप की अदालत’ के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना कर रहे हैं। इस शो में अदनान अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को साझा कर रहे हैं और अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर रहे हैं।
पाकिस्तान के राज खोल रहे हैं अदनान सामी
शो में अदनान सामी अपने उस कठिन दौर के बारे में बता रहे हैं जब वे पाकिस्तानी मूल के थे और बाद में भारतीय नागरिक बने। वह बता रहे हैं कि पाकिस्तान ने किस तरह उन्हें परेशान किया। अदनान बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान सरकार और वहां के सिस्टम ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया, जिसके चलते उन्होंने भारत की नागरिकता लेने का फैसला किया। साल 2001 में भारत आने के बाद और लंबी प्रक्रिया के बाद 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली थी। ‘आप की अदालत’ में अदनान सामी की दिल से कही बातों को दर्शक खूब सराह रहे हैं।
‘आप की अदालत’ में देखिए गायक और संगीतकार अदनान सामी का यह दिलचस्प और इमोशनल इंटरव्यू