
गरेना ने खिलाड़ियों के लिए लॉन्च किए नए रिडीम कोड्स।
फ्री फायर मैक्स भारतीय रीजन में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। बच्चो से लेकर युवाओं के बीच में इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं क्योंकि ये रिडीम कोड्स खिलाड़ियों को कई तरह के गेमिंग आइटम्स पूरी तरह से फ्री में दिला देते हैं। अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो बता दें कि गेरना ने 31 मई 2025 के लिए लेटेस्ट रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। आज के कोड्स में प्लेयर्स को कई सारे ऐसे आइटम्स दिए जा रहे हैं जिससे वे आसानी से गेम को जीत सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स का स्मूथ गेमप्लेय, शानदार ग्राफिक्स और जबरदस्त एक्शन इसे दूसरे बैटल रॉयल रायल गेम से काफी अलग बनाता है। गेमिंग के दौरान इमोट, लूट क्रेट, ग्लू वॉल, गन स्किन, पेट्स, कैरेक्टर्स, और बंडल्स जैसे आइटम्स को पाने के लिए असली पैसे से खर्च करके खरीदे गए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, अगर प्लेयर्स के पास रिडीम कोड्स हैं तो ये सभी आइटम्स फ्री में मिल जाते हैं।
लेटेस्ट रिडीम कोड्स का फायदा लेकर खिलाड़ी अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही में गेम के टफ लेवल्स को आसानी से पार सकते हैं। गरेना इन रिडीम कोड्स को अक्षर और नंबर को मिलाकर डिजाइन करता है जो कि सामान्यतौर पर करीब 13-16 अंक के होते हैं। आइए आपको आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।
Free Fire Max Redeem Codes Today
- FCVBNM789POIUYT0
- FSDFGH901AZXCVB3
- FXCVBN234LKJHGF5
- FVBNMC678LKJHGF9
- FHGFDS234AZXCVB7
- FTREWQ901YUIOP23
- FJHGFD345ZXCVBN8
- FYUIOP456QWERT12
- FBNMKL456ASDFGY2
- FKLJHG890ASDFGH2
- FJKLPO123MNBVC67
- FMLKJH567QWERTY9
- FNMJKL123ZXCVBH6
आपको बता दें कि गरेना हर एक रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आपको अपने महंगे डायमंड्स खर्च होने से बचाना है तो आपको भारतीय रीजन का रिडीम कोड्स ही इस्तेमाल करना होगा। रिडीम कोड्स को एक्टिव करने के लिए आपको गरेना की ऑफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट को विजिट करना होगा।