PKL 2025 ऑक्शन के पहले दिन मोहम्मदरेजा शादलू ने रचा इतिहास, लगातार तीसरे सीजन कर दिया कमाल


PKL 2025 Auction
Image Source : PKL
पीकेएल 2025 ऑक्शन

PKL 2025 Auction Day 1: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन की नीलामी में ईरान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह ने नया इतिहास रच दिया है। वह लीग के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें लगातार तीन सीजन तक 2 करोड़ रुपये से अधिक की बोली मिली है। इस बार पीकेएल 12 की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने शादलू को ₹2.23 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। यह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी बोली है।

पहली ही बोली में सबको चौंकाया

नीलामी की शुरुआत में ही जब शादलू का नाम सामने आया, तो कई फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार होड़ मच गई। आखिरकार गुजरात जायंट्स ने ₹2.23 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च कर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। बता दें, शादलू पिछले सीजन यानी पीकेएल 11 में ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का खिताब भी जीत चुके हैं।

देवांक दलाल भी 2 करोड़ के क्लब में शुमार

केवल शादलू ही नहीं, बल्कि पीकेएल 11 के सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे देवांक दलाल ने भी इस नीलामी में बड़ी रकम हासिल की। पटना पाइरेट्स को बीते सीजन फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले देवांक को बंगाल वॉरियर्ज ने ₹2.205 करोड़ की कीमत में खरीदा। इस बोली के साथ ही वह प्रो कबड्डी के इतिहास में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

पहली बार FBM नियम का हुआ इस्तेमाल

पीकेएल 12 के इस ऑक्शन में कैटेगरी ए के तहत नए ‘फाइनल बिड मैच’ (FBM) नियम को पहली बार लागू किया गया, जो टीमों को अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को अंतिम बोली की राशि चुकाकर दोबारा साइन करने की अनुमति देता है (एक या दो सीजन के लिए)। इस नियम का उपयोग करते हुए, दबंग दिल्ली केसी ने अपने स्टार रेडर आशु मलिक को ₹1.90 करोड़ में दो सीजन के लिए फिर से टीम में शामिल किया। वहीं पटना पाइरेट्स ने दीपक राजेंद्र सिंह को ₹86 लाख में दो सीजन के एफबीएम के तहत रिटेन किया। कैटेगरी ए में कुल पांच खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली हासिल की।  

पीकेएल 12 प्लेयर ऑक्शन में कैटेगरी ए के टॉप बोली हासिल करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-

  • मोहम्मदरेजा  शादलू चियानेह- ₹2.23 करोड़ (गुजरात जायंट्स) (PKL ऑक्शन इतिहास की चौथी सबसे बड़ी बोली)

  • देवांक दलाल- ₹2.205 करोड़ (बंगाल वॉरियर्ज) (PKL ऑक्शन इतिहास में पांचवां सबसे महंगा खिलाड़ी)

  • आशु मलिक- ₹1.90 करोड़ (दबंग दिल्ली केसी) दो सीजन FBM के तहत रिटेन

  • अंकित जगलांग-1.50 करोड़ (पटना पाइरेट्स)

  • अर्जुन देशवाल- ₹1.405 करोड़ (तमिल थलाइवाज)

  • योगेश दहिया- ₹1.125 करोड़ (बेंगलुरु बुल्स)

  • दीपक राजेंद्र सिंह- ₹86 लाख (पटना पाइरेट्स) दो सीजन FBM के तहत रिटेन

  • भारत हुड्डा- ₹81 लाख (तेलुगु टाइटन्स)

  • शुभम शिंदे- ₹80 लाख (तेलुगु टाइटन्स) 

  • विजय मलिक- ₹51.5 लाख (तेलुगु टाइटन्स) एक सीजन FBM के तहत रिटेन

  • पवन सहरावत- ₹59.5 लाख (तमिल थलाइवाज) 

  • फजल अत्राचली- ₹30 लाख (दबंग दिल्ली केसी)

  • अंकुश- ₹30 लाख बेंगलुरु बुल्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *