
टीसीएल ने भारत में लान्च किए नए स्मार्ट टीवी।
अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्ट टीवी मेकर कंपनी टीसीएल(TCL) की तरफ से Q6C Premium 4K QD-Mini LED TVs की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। टीसीएल लेटेस्ट स्मार्ट टीवी से आप घर पर थिएटर जैसा एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। TCL ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज में तीन अलग-अलग साइज के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं।
TCL Q6C Premium 4K QD-Mini स्मार्ट टीवी में आपको जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने लेटेस्ट टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच साइज के साथ मार्केट में पेश किया है। सभी वेरिएंट में आपको डॉल्बी एटमॉस के साथ जबरदस्त साउंड मिलने वाला है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। सभी वेरिएंट में आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
TCL Q6C Premium 4K QD-Mini में मिलेंगे धांसू फीचर्स
TCL Q6C Premium 4K QD-Mini सीरीज में कंपनी ने IMAX, HDR 10+, MEMC, ALLM और AMD FreeSync Premium Pro का सपोर्ट दिया है जिससे आपको शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। हाई परफॉर्मेंस के लिए स्मार्ट टीवी के सभी वेरिएंट में 64-बिट क्वाड कोर AIPQ Pro प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें AI-Scene, AI-Contrast, AI-Color, AI-Motion जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि TCL Q6C Premium 4K QD-Mini सीरीज गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्ट पर काम करते हैं।
TCL Q6C Premium 4K QD-Mini सीरीज में 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज में कई सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, टीसीएल चैनल और यूट्यूब का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी सीरीज में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 4 एचडीएमआई, AV इनपुट, 1 यूएसबी, Ethernet और 1 डिजिटल ऑडियो आउट का सपोर्ट मिलता है।
TCL Q6C Premium 4K QD-Mini सीरीज की कीमत
TCL Q6C Premium 4K QD-Mini के 55 इंच वेरिएंट को कंपनी ने 51,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसका 65 इंच का वेरिएंट आपको 70,990 रुपये में मिलेगा। अगर आप सबसे बड़े साइज यानी 75 इंच वाले वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो आपको इसके लिए 1,14,990 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप इन स्मार्ट टीवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इन्हें आप टीसीएल के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद पाएंगे।