
जसप्रीत बुमराह और रिचर्ड ग्लीसन
आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 रनों से मुकाबला जीता था। इस मैच में रिचर्ड ग्लीसन ने आईपीएल में मुंबई के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था, जिसमें वह तीन गेंद फेंकने के बाद ग्राउंड से बाहर चले गए थे और उनका ओवर अश्विनी कुमार ने पूरा किया था। तब बताया गया था कि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर गए थे। अब क्वालीफायर-2 मैच में टॉस के समय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया है कि वह चोटिल हैं और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में रीस टॉप्ले को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
टी20 क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन
रिचर्ड ग्लीसन ने पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके नाम पर टी20 क्रिकेट में 130 विकेट दर्ज थे। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही मुंबई ने उन्हें रेयान रिकेल्टन की जगह स्क्वाड में शामिल किया था। गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 3.3 ओवर्स फेंक कर कुल 39 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। लेकिन इसके बाद ही वह चोटिल हो गए।
प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव
हार्दिक पांड्या ने कहा कि एक अहम मैच खेलना और फिर एक दिन का ब्रेक। यह कठिन होता है। लेकिन पूरी टीम लय में है और हम जानते हैं कि हमें क्या करना है। हम सुबह जल्दी आ गए थे। ज्यादातर प्लेयर्स ने इस मैच पर फोकस करने के लिए, रेस्ट किया। ताकि वह तरोताजा रह सकें। हमें प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करना पड़ा है। रिचर्ड ग्लीसन के स्थान पर रीस टॉप्ले को मौका मिलता है। ग्लीसन को निगल है।
हार्दिक पांड्या ने पिच को बताया अच्छा
हार्दिक पांड्या ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है। परिस्थितियों का जल्द आकलन करें और मुझे लगता है कि फिर सब ठीक होगा। अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है। वहीं अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो काफी रन भी बना सकते हैं। ऐसे कई फील्ड हैं जहां हम पिछले मैच में बेहतर हो सकते थे।
क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ले।