अमित शाह का बंगाल दौरा: बीजेपी नेताओं का जोश हाई, 2026 में सरकार बनाने का दावा


Amit Shah
Image Source : PTI
गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच चुके हैं। शनिवार रात 10 बजे के करीब वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। रविवार और सोमवार को वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इस दौरान कई उद्घाटन भी करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं का जोश हाई है और उन्होंने 2026 में बंगाल में सरकार बनाने की बात कही है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी अमित शाह के दौरे का स्वागत कर रहे हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है। भाजपा 2026 में राज्य में सरकार बनाएगी।

भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर लोग उत्साहित हैं और हम 2026 में सरकार बनाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल की सीएम कभी सही बातें नहीं बोलतीं। उन्हें कभी नहीं लगता कि कोई और सही हो सकता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को बेवकूफ बनाया है और राज्य पुलिस को बदनाम किया है। वह रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का पक्ष लेती हैं और महिलाओं का सम्मान नहीं करतीं।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला बंगाल दौरा

ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद यह अमित शाह का पहला बंगाल दौरा है। कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट में हाथ हिलाकर बीजेपी समर्थकों का अभिवादन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल, राहुल सिन्हा समेत विभिन्न नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरे से पहले शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा था, “कोलकाता के लिए रवाना हो रहा हूं। कल, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का उद्घाटन करूंगा, जो पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत बनाने में बहुत योगदान देगा। कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा। कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।” 

क्या होगा अमित शाह का शेड्यूल?

अमित शाह राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के उद्घाटन के साथ अपना दौरा शुरू करेंगे। इसके बाद शाह नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी सम्मेलन में भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। उनके 2026 विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “अमित शाह जी हमें राज्य में अगले विधानसभा चुनावों की रूपरेखा देंगे।” शाह, उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का भी दौरा करेंगे। अमित शाह का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर बंगाल के दौरे के दो दिन बाद हो रहा है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *