अमेरिका में करोड़ों मधुमक्खियों से भरा ट्रक पलटा, अधिकारियों ने जारी की चेतावनी, हादसे की जगह सील


Honeybee
Image Source : WHATCOM COUNTY SHERIFF OFFICE
ट्रक के चारों तरप मंडराती मधुमक्खियां

अमेरिका के वाशिंगटन में शुक्रवार को लाखों मधुमक्खियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इसके बाद बड़ी संख्या में मधुमक्खियां ट्रक से भाग निकलीं। ऐसे में अधिकारियों को स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी करनी पड़ी। अधिकारियों ने जनता को मधुमक्खियों के झुंड से दूर रहने की चेतावनी दी है। मधुमक्खियों को काबू करने के लिए आपातकालीन अधिकारियों के पास भी कोई खास तरकीब नहीं थी। ऐसे में कई कुशल मधुमक्खी पालकों ने अधिकारियों की मदद की।

हादसे का शिकार हुआ ट्रक लगभग 70,000 पाउंड (31,750 किलोग्राम) मधुमक्खियों के छत्तों को ले जा रहा था। सभी छत्तों में मधुमक्खियां रह रही थीं। हादसा कनाडा की सीमा के पास हुआ, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के तुरंत बाद वॉटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मधुमक्खियों को बचाना है। अधिकारियों ने कहा कि हादसे वाली जगह बचाव कार्य पूरा होने तक बंद रहेगी।

हवा में घूम रहीं करोड़ों मधुमक्खियां

वॉटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय ने लोगों से मधुमक्खियों के भागने और झुंड में इकट्ठा होने की संभावना के कारण हादसे वाली जगह के आसपास जाने से बचने का आग्रह किया। शुरुआत में कहा गया कि हादसे वाली जगह में 250 मिलियन (25 करोड़) मधुमक्खियां हवा में खुली घूम रही थीं। हालांकि, मधुमक्खियों को दोबारा छत्तों तक पहुंचने में लगे एक मधुमक्खी पालक ने कहा कि ट्रक से भागी मधुमक्खियों की संख्या 14 मिलियन (1.4 करोड़) के करीब थी, जो शुरुआती आंकड़े की तुलना में बेहद कम है।

Honeybee

Image Source : WHATCOM COUNTY SHERIFF OFFICE

मधुमक्खियों से भरा ट्रक पलटा

24-48 घंटों में छत्तों में लौट जाएंगी मधुमक्खियां

वॉटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि उनका उद्देश्य मधुमक्खियों को दोबारा छत्ते में लौटने का समय और मौका देना है, ताकि वह दोबारा अपनी रानी मधुमक्खी को खोज सकें। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 24-48 घंटों के भीतर मधुमक्खियां अपने छत्तों तक वापस लौट आएंगी। शुक्रवार को बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी में पुलिस ने मधुमक्खी पालकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दो दर्जन से अधिक लोग बचाव में मदद के लिए पहुंचे थे।

वीडियो में ट्रक के चारों तरफ दिखा मधुमक्खियों का झुंड

वॉटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर लिखा, “सुबह तक अधिकांश मधुमक्खियां अपने छत्तों में वापस लौट चुकी होंगी।” पुलिस द्वारा साझा किए गए फुटेज में पलटी हुई लॉरी के चारों ओर बड़ी संख्या में मधुमक्खियां झुंड में दिखाई दे रही हैं। अमेरिका में कुछ मधुमक्खी पालक केवल शहद का उत्पादन करने के लिए उन्हें पालते हैं। वहीं, कई अन्य मधुमक्खी पालक अपने छत्तों को उन किसानों को किराये पर देते हैं, जिन्हें अपनी फसलों के परागण (पेड़ों के प्रजनन की प्रक्रिया) के लिए कीटों की आवश्यकता होती है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *