
हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 01 जून को खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पंजाब किंग्स की टीम पहला क्वालीफायर मुकाबला RCB से हारने के बाद इस मैच में खेलने उतरी है, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर मैच में गुजरात को हराने के बाद इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी। लेकिन इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक आंकड़े को देखकर काफी ज्यादा परेशान होंगे।
MI के लिए क्यों अनलकी है अहमदाबाद का ये मैदान?
अहमदाबाद का ये मैदान पिछले काफी समय से मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अनलकी साबित हो रहा है। पिछले 6 मैचों में से टीम को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को इस मैदान पर आखिरी जीत साल 2014 में मिली थी। 11 सालों से मुंबई इंडियंस इस मैदान पर कोई मैच नहीं जीत पाई है।। इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मैदान मुंबई इंडियंस के लिए काफी अनलकी रहा है। भले ही मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में हों लेकिन कप्तान हार्दिक इन आंकड़ों को देखकर जाहिर तौर पर टेंशन में होंगे। पंजाब के खिलाफ आगामी मैच में वो इस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे।
MI ने इस मैदान पर आखिरी मैच कब खेला था?
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 160 रन ही बना पाई थी। उस मैच में गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट झटके थे। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
GT के खिलाफ पिछले मैच में कैसा रहा था MI का प्रदर्शन?
मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को मात दी थी। MI के लिए अच्छी बात ये है कि उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। रोहित ने गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा बाकी प्लेयर्स ने भी अच्छी बैटिंग की थी, जिस वजह से टीम को वहां एक आसान जीत मिली। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी दूसरे क्वालीफायर मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।