‘एक ही बार प्यार किया है…’ मीरा से शादी के 10 साल बाद ये क्या बोल गए शाहिद? फैंस को याद आईं BEBO


Shahid Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे।

शाहिद कपूर 2015 में मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। आज शाहिद-मीरा अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, लेकिन एक समय था जब शाहिद, सैफ अली खान की बेगम और अभिनेत्री करीना कपूर को डेट कर रहे थे। हर किसी को लग रहा था कि दोनों शादी करेंगे, लेकिन अचानक दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया। करीना से ब्रेकअप के बाद ही शाहिद की जिंदगी में मीरा की एंट्री हुई थी। इस बीच शाहिद कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ये कहते दिखे कि उन्हें जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार हुआ है।

फराह ने शाहिद से किया सवाल

वीडियो में शाहिद कपूर के साथ फराह खान और कृति सेनन नजर आ रही हैं। शाहिद का ये वीडियो ‘झलक दिखला जा 11’ का है, जिसमें वह अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वीडियो में फराह उनसे सवाल करती हैं- ‘तुम्हें कितनी बार पहला-पहला प्यार हुआ है?’ जवाब में शाहिद कहते हैं- ‘बस एक ही बार हुआ है और अब मेरी शादी हो चुकी है फराह, क्या कहना चाहती हो? मुझे सिर्फ एक ही बार प्यार हुआ है और बाकी सब बकवास। गेट आउट।’ उन्होंने वीडियो में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका मतलब मीरा राजपूत से था, जिनसे उनकी शादी हो चुकी है।

अरशद वारसी ने ली चुटकी

शाहिद की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं। अरशद वारसी भी शाहिद की बात पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके। अभिनेता कहते हैं- ‘हर शादीशुदा आदमी यही बात कहता है।’ इस पर शाहिद कहते हैं- ‘तेरी सिचुएशनशिप और मेरी सिचुएशनशिप में अंतर है अरशद।’ शाहिद के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है और कई कमेंट में करीना कपूर का नाम ले रहे हैं। एक ने लिखा- ‘एक ही बार हुआ है वो भी करीना से।’ एक और लिखता है – ‘करीना से?’

यहां देखें शाहिद का वीडियो

2015 में हुई थी शाहिद-मीरा की शादी

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को 10 साल हो गए हैं और दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। शाहिद-मीरा के दो बच्चे मीशा और जैन भी हैं। शाहिद-मीरा शादी के एक साल बाद ही पैरेंट बन गए थे। 2016 में दोनों ने बेटी मीशा का इस दुनिया में स्वागत किया और 2018 में बेटे जैन का। हाल ही में मीरा अपने नए लग्जरी वेलनेस सेंटर को लेकर भी सुर्खियों में रहीं, जिसके उद्घाटन में कई सितारे पहुंचे थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *