
जोस बटलर
Jos Buttler: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया और टीम को 308 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
इंग्लैंड की शुरुआत रही खराब
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब जैमी स्मिथ और बेन डकेट दोनों ओपनर्स अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक और जो रूट ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। लेकिन ब्रूक ने 47 रनों के स्कोर पर आउट हो गए।
जीरो पर आउट हुए जोस बटलर
इसके बाद जोस बटलर ने क्रीज पर कदम रखा। मैच की परिस्थिति के अनुसार सभी को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में जीरो पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर वनडे क्रिकेट में कुल 15वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। उन्होंने इयोन मोर्गन की बराबरी कर ली है। वह भी इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 15 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।
जीत चुके हैं वनडे वर्ल्ड कप का खिताब
जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू किया था। तब से वह 188 वनडे मैचों में कुल 5233 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे हैं।
वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने लगाया शतक
मैच में वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। उनके अलावा ब्रेंडन किंग (59 रन) और साई होप (78 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 308 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।